'उत्तर प्रदेश दिवस' के अंतर्गत लखनऊ में 'अलंकरण समारोह' का आयोजन
!['उत्तर प्रदेश दिवस' के अंतर्गत लखनऊ में 'अलंकरण समारोह' का आयोजन](https://pen-n-lens.in/uploads/images/2024/01/image_750x_65b3c3d76552e.jpg)
'उत्तर प्रदेश दिवस' के अंतर्गत लखनऊ में 'अलंकरण समारोह' का आयोजन
* संवाददाता
लखनऊ : आज राजभवन, लखनऊ में 'उत्तर प्रदेश दिवस' के अंतर्गत 'अलंकरण समारोह' का आयोजन हुआ।उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल के साथ इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस समारोह में कला-संस्कृति, साहित्य एवं खेल में विशिष्ट योगदान देनेवाली विभूतियों को सम्मानित किया गया।