Ease My Trip : सुविधा से वंचित विद्यार्थियों को देगा सहयोग
Ease My Trip : सुविधा से वंचित विद्यार्थियों को देगा सहयोग
~ 100% तक छात्रवृत्ति के साथ ट्रैवेल एण्ड टूरिज्म में एडवांस्ड सर्टिफिकेट कोर्स
* बिज़नेस रिपोर्टर
मुंबई : ईज़मायट्रिप, भारत के सबसे बड़े ट्रैवेल टेक प्लेटफॉर्म्स में से एक जोकि समाज के सुविधा से वंचित वर्गों से आने वाले विद्यार्थियों के लिये सहयोग प्रणाली को सशक्त करता है और उन्हें 100% तक छात्रवृत्ति के साथ यात्रा एवं पर्यटन में तीन महीने के एडवांस्ड सर्टिफिकेट कोर्स के लिये आमंत्रित करता है। ईज़मायट्रिप समाज को बदले में लौटाने की विचारधारा पर असल में यकीन रखते हुए यात्रा एवं पर्यटन के क्षेत्र में कमी को दूर करने की दिशा में एक सक्रिय और साहसी कदम बढ़ाकर परोपकार की शुरूआत कर रहा है और विद्यार्थियों के लिये उद्योग में सर्वश्रेष्ठ से सीखने का अवसर निर्मित कर रहा है। इतना ही नहीं, 100% रोजगार नियुक्ति सुनिश्चित कर आजीविका निर्मित करने में इन मेधावी विद्यार्थियों की मदद भी कर रहा है।
12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके या स्नातक अथवा समकक्ष डिग्री वाले, मूलभूत जानकारी रखने वाले और यात्रा एवं आतिथ्य-सत्कार के क्षेत्र में काम करने के इच्छुक विद्यार्थियों का आवेदन के लिये स्वागत है। यह कोर्स यात्रा उद्योग में ट्रैवेल कंसल्टेन्ट, ट्रैवेल एजेंट और रिजर्वेशन एजेंट के तौर पर बेहतरीन अवसरों के दरवाजे खोलेगा। यह कोर्स करने वाले विद्यार्थी बेहतर पेशेवर नेटवर्कों और कनेक्शंस के संपर्क में आएंगे और जीवन में करियर के सबसे बड़े में से एक अवसर के लिये तैयार होंगे।
ईज़मायट्रिप के सह-संस्थापक श्री रिकांत पिट्टी ने कहा, “हम समझते हैं कि हमारे सेक्टर में कुशल कार्यबल की बड़ी कमी है और चूंकि हम उद्योग के संरक्षक हैं, इसलिये समाज के लिये अपना योगदान देना और समस्या को हल करना हमारी जिम्मेदारी बन जाता है। इस पहल के साथ, हम संसाधनों की मांग एवं आपूर्ति के बीच अंतर को दूर कर रहे हैं, क्योंकि यात्राओं में अचानक बढ़त हुई है। अपने इस विनम्र प्रयास के साथ हमारी कोशिश दो गंभीर समस्याओं को दूर करने की है और हम यात्रा, पर्यटन एवं संबद्ध क्षेत्रों में हमारे साथ कई आकांक्षियों के शामिल होने की उम्मीद कर रहे हैं।”
ईज़मायट्रिप ने ईज़मायट्रिप एकेडमी के माध्यम से अग्रणी शिक्षकों और उद्योग के लीडर्स का श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ कंटेन्ट तैयार किया है। एकेडमी अपने विद्यार्थियों को ट्रैवेल जियोग्राफी, ट्रैवेल पैकेजेस, इटिनेरेरी क्रियेशंस, पर्यटन के मूलभूत सिद्धांतों और गैलीलियो पर प्रशिक्षित करती है।
विद्यार्थी यात्रा एवं पर्यटन में मूलभूत और उन्नत पहलूओं पर दक्ष होंगे और ट्रैवेल जियोग्राफी, ट्रैवेल पैकेजेस, इटिनेरेरी क्रियेशंस, पर्यटन के मूलभूत सिद्धांतों और गैलिलीयो के बारे में सीखेंगे। हर सफल एनरोलमेंट पर रिफरल्स को कैशबैक/वाउचर्स मिल सकते हैं।