शिवराज प्रतिष्ठान द्वारा दहिसर में दही हंडी उत्सव का भव्य आयोजन
शिवराज प्रतिष्ठान द्वारा दहिसर में दही हंडी उत्सव का भव्य आयोजन
-मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे,उप-मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फड़वनीस और सांसद श्री गोपाल शेट्टी की विशेष उपस्थिति
* अमित मिश्रा
दहिसर : प्रतिष्ठित संस्था शिवराज प्रतिष्ठान के तत्वावधान में दहिसर पूर्व के अशोक वन में दही हंडी उत्सव का भव्य और बेहद शानदार आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे, उप-मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फड़वनीस, उत्तर मुंबई के सांसद श्री गोपाल शेट्टी, मुंबई भाजपा अध्यक्ष एड. श्री आशीष शेलार , एमएलसी श्री प्रवीण दरेकर एवम् श्री कृपाशंकर सिंह आदि मान्यवरों ने विशेष रूप से शिरकत करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
शिवराज प्रतिष्ठान के प्रकाश दरेकर द्वारा आयोजित दहिसर की इस प्रतिष्ठित और भव्य दहीहंडी के जोशीले और यादगार उत्सव में विभिन्न गोविंदा पथकों के सैकड़ों जोशीले युवा शामिल हुए। हजारों नागरिकों ने इस उत्सव का आनंद लिया। दहिसर का यह सर्वोत्कृष्ट और बेहद सफल आयोजन था।