खासदार कबड्डी चषक : उत्तर मुंबई में शानदार प्रतियोगिता का आगाज 5 जनवरी से ...
खासदार कबड्डी चषक : उत्तर मुंबई में शानदार प्रतियोगिता का आगाज 5 जनवरी से ...
_सांसद गोपाल शेट्टी द्वारा खिलाड़ियों के लिए विशेष पुरस्कार की घोषणा
_कबड्डी खिलाड़ियों और कबड्डी खेल प्रेमियों के लिए अनूठा आयोजन
* अमित मिश्रा
मुंबई , 2 जनवरी : उत्तर मुंबई के सांसद गोपाल शेट्टी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में कांदिवली में लिंक रोड पर स्थित महावीर नगर के स्व. प्रमोद महाजन क्रीड़ा संकुल में महिला व पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज 5 जनवरी से होने जा रहा है। 5 से 8 जनवरी 2023 की अवधि के दौरान "खेलकूद प्रोत्साहन - खासदार कप" के अंतर्गत इस कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।
कबड्डी खेल के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील रहनेवाले खेल प्रेमी सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने खिलाड़ियों के प्रोत्साहनार्थ घोषणा की है कि इस टूर्नामेंट में खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को उनके द्वारा खेले जानेवाले प्रत्येक मैच के लिए 500/- रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।प्रतियोगिता में शामिल होनेवाली टीमों से कोई प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाएगा। इससे मुंबई में कबड्डी और विशेषतः कबड्डी खिलाड़ियों को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।
* ( कबड्डी प्रतियोगिता के संदर्भ में पूछताछ संपर्क, विस्तृत जानकारी पत्रक पर उपलब्ध है )