घोसालकर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट : अवर्स क्रिकेट एकेडमी ने अपने दोनों मैच जीतकर मचा दी सनसनी !

घोसालकर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट : अवर्स क्रिकेट एकेडमी ने अपने दोनों मैच जीतकर मचा दी सनसनी !

घोसालकर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट : अवर्स क्रिकेट एकेडमी ने अपने दोनों मैच जीतकर मचा दी सनसनी !

* अमित मिश्रा

     दहिसर : जीत क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित "घोसालकर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट " का 11 वां मैच अवर्स क्रिकेट एकेडमी ( 119-5)  और सचिन पाताड़े क्रिकेट क्लब ( 117- 9)  के बीच हुआ। जिसमें अवर्स क्रिकेट एकेडमी ने यह रोमांचक मैच मात्र 3 रनों से जीतकर सनसनी फैला दी।

 इस मैच के टॉप बैट्समैन थे 
गौरव विश्वकर्मा ( 55 रन 54 बॉल्स), साईं जाधव ( 23 रन 28 बॉल्स) तथा देवर्ष केतन ( 19 रन 24 बॉल्स )। 

   इस मैच के टॉप बॉलर्स थे अब्दुल अहद ( 4-17-3), मुदब्बिर जयपुरी ( 4-22-2) तथा वेदांत गवस ( 4-15-2)।
  इसी कड़ी में  निलेश पांडे द्वारा आयोजित इस भव्य टूर्नामेंट का अगला यानी 12 वां मैच खेला वीडीसीसी (20 ओवरों में) 118-6 और अवर्स क्रिकेट एकेडमी(16.5 ओवरों में ) 119-2 ने । अवर्स क्रिकेट एकेडमी ने कुल 8 विकेटों से मैच अपने नाम कर लिया।

 इस मैच के टॉप बैट्समैन रहे गौरव विश्वकर्मा ( 35* रन 55 बॉल्स), अरहम भटोल ( 32 रन 33 बॉल्स) और समक्ष तिवारी ( 27 रन 24 बॉल्स)।

 मैच के टॉप बॉलर्स थे मुदब्बिर जयपुरी ( 4-12-3), 
वरद चौधरी ( 3-8-1) तथा अक्ष गोवरी ( 3-19-1)।