घोसालकर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट : शिवसेवा और सचिन पाताड़े क्रिकेट एकेडमी ने मैदान पर किया करिश्मा

घोसालकर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट : शिवसेवा और सचिन पाताड़े क्रिकेट एकेडमी ने मैदान पर किया करिश्मा

घोसालकर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट : शिवसेवा और सचिन पाताड़े क्रिकेट एकेडमी ने मैदान पर किया करिश्मा

* अमित मिश्रा

   दहिसर : जीत क्रिकेट एकेडमी के निलेश पांडे द्वारा आयोजित घोसालकर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा मैच हाईलैंड क्रिकेट एकेडमी और शिव सेवा की टीम के बीच हुआ। इस मैचमें शिवसेवा की टीम ने 6 विकेट खोकर 254 रन बनाए तो हाईलैंड क्रिकेट एकेडमी 20 ओवरों के मैच में बस 8 ओवर खेलकर मात्र 104 रन ही बना पाई तथा पवेलियन लौट गई। यह मैच शिवसेवा ने 150 रनों से जीता।

 इस मैच के मैच के टॉप बैट्समैन रहे रूद्र सुर्वे (53 बॉल में 100 रन), वर्षीथ कान्हूरकर ( 25 बॉल 42 रन) तथा प्रिंस डलवाडी (16  बाल 37 रन)।

  मैच के टॉप बॉलर्स थे अवनीश सावंत ( 4-16-2), अर्जुन संकपाल ( 4-46-2) तथा अक्षत शर्मा ( 4-48-2)।

   इस क्रिकेट प्रतियोगिता में अगली भिड़ंत सचिन पाताड़े और वीडीसीसी की टीमों के बीच हुई। इस मैच में सचिन पाताड़े क्रिकेट क्लब की टीम ने 6 विकेट खोकर कुल 229 रन बनाए तो वीडीसीसी सारे विकेट खोकर मात्र 113 रन ही बना पाई और 116 रनों से मैच हार गई।

 इस मैच के टॉप बैट्समैन थे अविनाश राउल ( 62 रन 39 बॉल), अर्जुन मोरे ( 52 रन 31 बॉल ) तथा मृगांक व्यास  ( 48 रन, 24 बॉल)।

   इसी प्रकार टॉप बॉलर्स थे देवर्ष केतन हरडकर ( 2.2- 14 - 2),  अर्णव दहितुले (1-1-2) तथा साई जाधव ( 4-19-2)।