बदलापुर के सर्वांगीण विकास के लिए विधायक रमेशचंद्र मिश्रा ने सदन में बुलंद की आवाज

बदलापुर के सर्वांगीण विकास के लिए विधायक रमेशचंद्र मिश्रा ने सदन में बुलंद की आवाज

बदलापुर के सर्वांगीण विकास के लिए विधायक रमेशचंद्र मिश्रा ने सदन में बुलंद की आवाज

* लखनऊ संवाददाता

        लखनऊ : जौनपुर जिलांतर्गत बदलापुर विधानसभा के सर्वांगीण विकास और जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए बदलापुर के विधायक रमेशचंद्र मिश्रा ने सदन में नियम-51, नियम 301 और विभिन्न याचिकाओ के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमऊपट्टी, नाभीपुर, गद्दोपुर, पुरालाल, लोहिंदा, राजाबाजार, बरबसपुर, लेदुका, धनियामऊ का जीर्णोद्धार, ग्राम बरौली व गढ़ा गोपालापुर में राजकीय होमियापैथिक चिकित्सालय और महराजगंज में पशु चिकित्सालय का निर्माण, राजकीय आश्रम पद्धति का स्थापना, बदलापुर विधानसभा के उन ग्राम सभाओं को जो अपने नजदीकी विकास खंड से काफी दूर है उन्हे नजदीकी विकास खंडों से संबद्ध किए जाने, बटाउबीर लेदुका मई मार्ग के शेष भाग व पुरालाल गद्दोपुर मार्ग का चौड़ीकरण सुदृढ़ीकरण कार्य, राजकीय बस स्टेशन से नेवादा मुखलिसपुर मार्ग का जीर्णोद्धार, बदलापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बहुर, लच्छीपट्टी, सिंगरामऊ, कुमारपट्टी, शाहपुर निषाद बस्ती में स्कूल का निर्माण किए जाने, बदलापुर नगर पंचायत में पार्क का निर्माण व बहरा पार्क का जीर्णोद्धार, बदलापुर विधानसभा अंतर्गत विभिन्न बिजली उपकेंद्रों भटपुरा, सहोदरपुर, बदलापुर खुर्द व अन्य उपकेंद्रों को अपग्रेड किए, रोडवेज बस का संचालन सिंगरामऊ, बदलापुर, धनियामऊ बाजारों से होकर किए जाने, प्रयागराज-बदलापुर शाहगंज मार्ग पर बसों की संख्या बढ़ाए जाने जाने हेतु सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया।

    विधायक श्री रमेशचंद्र मिश्रा ने कई पुल व पुलिया निर्माण की भी मांग की है।