श्री महावीर नगर-दहानुकर वाड़ी कपोल समाज आयोजित टर्फ क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन और ट्रॉफी वितरण 

श्री महावीर नगर-दहानुकर वाड़ी कपोल समाज आयोजित टर्फ क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन और ट्रॉफी वितरण 

श्री महावीर नगर-दहानुकर वाड़ी कपोल समाज आयोजित टर्फ क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन और ट्रॉफी वितरण 

- चौथे वर्ष भी क्रिकेट प्रतियोगिता के इस भव्य आयोजन से हर्षित हुआ कपोल समाज

* अमित मिश्रा

   बोरीवली : श्री महावीर नगर-दहानुकर वाड़ी कपोल समाज ने अपने चौथे वर्ष में प्रवेश करते हुए उत्तर मुम्बई की शान समझे जाने वाले "MP4 L- 2025" टर्फ क्रिकेट टूर्नामेंट' का भव्य आयोजन किया था, जिसका समापन पारितोषिक वितरण के साथ संपन्न हुआ ।

    बोरीवली पश्चिम स्थित गोराई-3 में गोखले कॉलेज के पास समाज उन्नति मैदान पर हुई इस प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में
पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा वरिष्ठ भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह तथा अभिनेत्री रश्मि देसाई और अमर उपाध्याय विशेष रूप से उपस्थित रहे।

  महिला टेस्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता बनी चितलिया समाज की तेजतर्रार टीम जिसने टर्फ मैदान पर शानदार गेंदबाजी तथा तगड़ी बैटिंग दिखाते हुए इस टीम ने दर्शकों का दिल भी जीता। इस टीम के ओनर थे चैतन्य चितलिया तथा टीम की कैप्टन थीं आयुषी पारेख। मैन ऑफ़ द मैच का किताब भी आयुषी पारेख ने ही अपने नाम कर सनसनी बटोरी।

  महिला रनर्स अप रही एसआरके स्ट्राइकर की टीम जिसके ओनर थे कीर्ति भाई मेहता तथा कप्तान थीं वीर्ती मेहता । इस टीम ने भी मैदान पर अच्छा प्रदर्शन किया।

  सीनियर्स की टीम में विजय श्री लॉजिस्टिक की टीम ने जीत का परचम लहराया और मैदान पर उत्कृष्ट बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग का दमदार प्रदर्शन कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इस टीम के ओनर थे विजय भाई गांधी तथा कैप्टन थे राजीव वोरा। दमदार खिलाड़ी राजीव वोरा को ही मैन ऑफ द मैच बनने का सौभाग्य हासिल हुआ।

  सीनियर्स के रनर्स अप की टीम रही टीडी टायकून की, इसके ओनर थे पियूष ठक्कर तथा कैप्टन थे परेश वलिया।

    इस क्रिकेट प्रतियोगिता के सफल आयोजन में संस्था के अध्यक्ष संदीप भाई वोरा, उपाध्यक्ष विरलभाई चितलिया तथा मंत्री तुषार भाई सेठ सहित सम्पूर्ण कमिटी का सहयोग विशेष उल्लेखनीय है।

  बता दें कि इस टूर्नामेंट में कपोल समाज के क्रिकेट खिलाड़ियों की कुल 34 टीमें प्रतियोगिता के लिए मैदान में पूरे अनुशासन और भरपूर जोश से उतरीं थीं और अपने उत्कृष्ट खेल और हुनर का जलवा दिखाकर वहां उपस्थित सैकड़ों दर्शकों का दिल जीता।