ये सम्मान मेरे लिए किसी नेशनल अवार्ड से कम नहीं - शिखा मल्होत्रा 

ये सम्मान मेरे लिए किसी नेशनल अवार्ड से कम नहीं - शिखा मल्होत्रा 

ये सम्मान मेरे लिए किसी नेशनल अवार्ड से कम नहीं - शिखा मल्होत्रा 

  * विशेष संवाददाता

             इंडियन नर्सिंग कॉउंसिल की ब्रांड एम्बेसडर प्रसिद्ध अभिनेत्री और नर्सिंग ऑफिसर सुश्री शिखा मल्होत्रा ने नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह के अवसर पर नर्सिंग प्रोफेशन को एक नोबेल प्रोफेशन बताते हुए कहा कि कोविड की महामारी के दौरान जिस प्रकार से विश्व भर की नर्सेज ने अपने दायित्व को जिस शिद्दत से निभाया है वो सराहनीय है। 

     आपको बताते चलें कि शिखा मल्होत्रा न सिर्फ उत्कृष्ट अभिनेत्री बल्कि एक क्वालिफाईड नर्स भी हैं। कोविड काल के दौरान जब पूरा देश इस महामारी से जूझ रहा था तब उन्होंने अपने मुख्य प्रोफेशन अभिनय को तिलांजलि देकर मुम्बई के एक अस्पताल के कोविड ICU वार्ड में करीब 10 महीनों तक कोरोना मरीजों की वोलिएंटरी सेवा सुश्रुषा की।  इस नोबल कार्य के लिए उन्हें महाराष्ट्र के राज्यपाल द्वारा राजभवन में वर्ष 2021 सम्मानित किया गया था।

    इंडियन नर्सिंग कॉउंसिल  द्वारा आयोजित समारोह में हिस्सा लेने मुम्बई से अपनी माताजी श्रीमती शोभा देवी जो स्वयं एक रिटायर्ड नर्स हैं के साथ नई दिल्ली आई शिखा मल्होत्रा को कॉउंसिल द्वारा उनके नोबेल काज के लिए सम्मानित किया गया। 

    कॉउंसिल के प्रेसिडेंट डॉक्टर टी. दिलीप का आभार व्यक्त करते हुए शिखा मल्होत्रा ने कहा कि "आज का ये सम्मान मेरे लिए किसी नेशनल अवार्ड से कम नहीं।"

      डॉक्टर आशा शर्मा (पूर्व वाईस प्रेसिडेंट ऑफ इंडियन नर्सिंग कॉउंसिल), लेफ्टिनेंट कर्नल डॉक्टर सर्वजीत कौर (सेक्रेटरी इंडियन नर्सिंग कॉउंसिल) तथा डॉक्टर के. एस. भारती ( जॉइंट सेक्रेटरी इंडियन नर्सिंग कॉउंसिल) की गौरवशाली उपस्थिति में इस दौरान नर्सेज के अस्त्तित्व और उत्थान को लेकर विस्तार से चर्चा भी की गई।