श्रीमद भगवदगीता शिक्षण अभियान का शुभारंभ करना मेरे जीवन का ये श्रेष्ठ दिवस : सांसद गोपाल शेट्टी 

श्रीमद भगवदगीता शिक्षण अभियान का शुभारंभ करना मेरे जीवन का ये श्रेष्ठ दिवस : सांसद गोपाल शेट्टी 

श्रीमद भगवदगीता शिक्षण अभियान का शुभारंभ करना मेरे जीवन का ये श्रेष्ठ दिवस : सांसद गोपाल शेट्टी 


* अमित मिश्रा 


    श्रीमद भगवदगीता शिक्षण अभियान का शुभारंभ करना मेरे जीवन का ये श्रेष्ठ दिवस है। वर्षों पुराना  मेरा ये विज़न रहा था कि स्कूली शिक्षा के पाठ्यक्रम में श्रीमद भगवदगीता को भी अधिकृत रूप से शामिल करवाकर बच्चों में इसके संस्कार का बीज प्रत्यारोपित किया जाता रहे। इसके लिए अपने प्रयासों की पराकाष्ठा मैंने की । हर सम्भव यत्न किये कि वसुधैव-कुटुम्बकम वाली इस पावन धरा, हिंदुस्तान की पवित्र भूमि पर इस विरासत का आगाज़ हो। दिसंबर 2021 में मैंने लोकसभा में श्रीमद् भागवत गीता की शिक्षा को स्कूल के पाठ्यक्रम में समाविष्ट करने की मांग रखी थी । अब अपने लोकसभा क्षेत्र उत्तर मुंबई में  प्रशासन के अधिकृत आदेश की प्रतीक्षा न करते हुए अपने सुज्ञ नागरिकों और उनकी संतानों को सहज-सुलभ तरीके से श्रीमद भगवदगीता की शिक्षा उपलब्ध कराने के ठोस प्रयास के रूप में  आज 11 जून को निर्जला एकादशी के महान दिवस पर 'श्रीमद भगवदगीता शिक्षण अभियान' की शुरुवात हमने कर दी है । " यह कहना है उत्तर मुम्बई के सांसद श्री गोपाल शेट्टी का। श्री शेट्टी बोरीवली पश्चिम के कोरा केंद्र मैदान में एक भव्य व दिव्य 'श्रीमद भगवदगीता शिक्षण अभियान' के उद्धघाटन अवसर पर अभिभूत होकर अपने विचार प्रकट कर रहे थे।

 अपने ओजस्वी भाषण में सांसद गोपाल शेट्टी की बोरीवली के विधायक सुनील राणे ने भी जबरदस्त प्रशंसा की। स्कूल पाठ्यक्रम में गीता का अभ्यास शामिल कराने के प्रयास के अंतर्गत  लोकसभा में मांग करने के संदर्भ में उन्होंने सांसद श्री गोपाल शेट्टी की भूरी-भूरी प्रशंसा की व जनता से अपील की कि इस सुविधा का निरंतर लाभ लें।

सम्पूर्ण कार्यक्रम की प्रस्तावना अतुलनीय व प्रशंसनीय ढंग से भाजपा नेता डॉ.योगेश दुबे ने रखी । डॉ. योगेश दुबे ने विशेष रूप से कार्यक्रम को संयोजित करके मूर्त रूप देने का बीड़ा उठाया था। राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता , साहित्य मनीषी व प्रखर वक्ता डॉ. योगेश दुबे का सत्कार इस अवसर पर  आमंत्रित महानुभावों के हाथों हुआ। 

इस्कॉन के प्रमुख परमपूज्य व्रज हरिदासजी, प.पूज्य बापजी श्री मगन भाई राज्यगुरु, श्री कृष्ण भजन दास जी के प्रवचनों से यह उद्घघाटन समारोह अतुलनीय व यादगार बना। 
इस उद्घघाटन अवसर पर हजारों पालक माता-पिता अपने बच्चों के साथ उपस्थिय थे, जिन्होंने श्रीमद भगवदगीता शिक्षा के लिए नाम दर्ज करवाया ।

धर्मप्रेमी उद्योगपति संदीप गुप्ता तथा 
कु.हर्षिता ओझा का इस अवसर पर सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने विशेष रूप से सत्कार किया।


उत्तर मुम्बई की पावन धरा पर आयोजित इस यादगार कार्यक्रम में सांसद श्री गोपाल शेट्टी, विधायक सुनील राणे , भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. योगेश दुबे, श्रीकांत पांडे, जिलाध्यक्ष गणेश खनकर, पोइसर जिमखाना के अध्यक्ष मुकेश भंडारी, करुणाकर शेट्टी, निषाद कोरा, बागेश्री जोशी व अन्य सर्व पदाधिकारीगण, भाजपा मुंबई पदाधिकारी युनुस खान, विनोद शेलार, नगरसेवक कमलेश यादव, नगरसेवक विद्यार्थी सिंह, नगरसेवक जगदीश ओझा, नगरसेवक जितेंद्र पटेल सहित अन्य नगरसेवक गण, उत्तर मुंबई के  भाजपा पदाधिकारी व समाज के अनेक प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित रहे और गौरवपूर्ण कार्यक्रम को यशस्वी बनाया। कार्यक्रम का भावपूर्ण व उत्कृष्ट संचालन निषाद कोरा ने किया ।