"आओ जिएं औरों के लिए" मुहिम अंतर्गत केराओके संगीत शिक्षण " हम भी हैं जोश में " !
"आओ जिएं औरों के लिए" मुहिम अंतर्गत केराओके संगीत शिक्षण " हम भी हैं जोश में " !
* संवाददाता
श्री हरि नारायण सेवा संस्थान मुंबई और कलांतर आर्ट्स दिल्ली द्वारा आयोजित कार्यक्रम "आओ जिएं औरों के लिए" अंतर्गत केराओके संगीत शिक्षण "हम भी हैं जोश में" कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कोरोना संकट के कारण कई वर्षों से लोग तनाव में गुजर रहे थे। मुख्य रूप से वरिष्ठ नागरिकों की स्थितियां अधिक विकट रहीं। अब उनके लिए ही विशेष केराओके सिंगिंग क्लास शुरु किया गया।
इस उद्घाटन कार्यक्रम के अंतर्गत मुंबई से पधारे मुख्य अतिथि श्री अरुण मांडे जी (गायक और जादूगर) ने अपने स्वर के जादू से लोगों को मंत्रमुग्ध किया । उन्होंने हिंदी व मराठी गीत गाए तथा गाने की तकनीकी और बारीकी की लोगों को जानकारी दी।
कार्यक्रम में उपस्थित बुजुर्ग , बच्चे और जवान सभी जोश में दिखे। जिन्होंने कभी गाया नहीं था उन्होंने गाया भी और गाने की बारीकी भी सीखी ।
योगीराज भारत भूषण भारतेंदु (संस्थापक-श्री हरि नारायण सेवा संस्थान-मुंबई) ने भी एक मराठी गीत "सोधिशी मानवा" के साथ केराओके म्युज़िक पर बांसुरी धुन प्रस्तुति करके लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया । संस्था के पदाधिकारी श्री आबा पाटिल(गुरु जी) ,श्री राहुल दिनेश ठाकरे जी ने अतिथियों को स्मृति पट्ट देकर स्वागत किया । मुख्य अतिथि अरुण जी ने योगीराज भारतेंदु के द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए हर सम्भव मदद का वादा किया।
बता दें कि "आओ जियें औरों के लिए" मुहिम के साथ योगीराज विशेष रूप से प्राण वायु (ऑक्सीजन) पर कार्य कर रहे हैं। 120 करोड़ वृक्षारोपण के लक्ष्य की तरफ बढ़ते हुए व इसके साथ ही अधिकतर लोगों की उल्टी श्वास-प्रश्वास की क्रिया को सीधा कैसे किया जाए ये सिखाते हुए , योग को लोगों के लिए यक्तिगत रूप में ढालते हुए - जैसे छात्रों के लिए (स्टूडेंट योग), ऑफिस में काम करनेवाले लोगों को (ऑफिस योग),गाड़ी चालकों के लिए (ड्राइव योग),पत्रकार बंधुओं के लिए (पत्रकार योग),किसानों के लिए (किसान योग),पुलिस के जवानों के लिए(पुलिस योग),अध्यापकों के लिए (टीचर्स योग),कलाकारों के लिए (आर्टिस्टिक योग),गृहणियों के लिए (किचनयोग), वृद्ध जनों के लिए (सीनियर सिटिजन योग), मज़दूरों के लिए (लेबर्स योग) तथा युवाओं के लिए (योगा 20-20) आदि योग कार्यक्रम से पूरे देश में लोगों को स्वस्थ और सुन्दर बनाने की मुहिम में लगे हुए हैं।
कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि श्री अरुण मान्डे जी, आबा पाटिल,राहुल ठाकरे, कपिलदेव पांडेय व योगीराज भारत भूषण भारतेंदु के द्वारा द्वीप प्रज्वलन से हुआ। इसी अवसर पर
आदर्श श्रमिकों का भी सत्कार
टीम इनसाइड केयर और वीनस मालाड की तरफ से किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय शंकर पांडेय(टीम इंस्पायर केअर) रायचंद शाह (सुंदरम बुक्स) रुक्मिणी मौर्या, अनन्या,अवनी, विनेश जी(वीनस),राम लखन,उत्कर्ष पांडेय,श्रीमती मालती मधुकर पाटिल,अनुपमा मांडे,इंदुबाला पांडेय, अमोल घरत,चंद्रकांत सुकूर पाचलकर,प्रकाश कुराडे आदि लोगों का सराहनीय योगदान रहा अंत में योगिराज ने माउथ ऑर्गन से राष्ट्रगान प्रस्तुत कर कार्यक्रम का समापन किया।