कैन्सर मरीज़ों के प्रति सामाजिक पूर्वाग्रहों से लड़ने के लिए एक उल्लेखनीय पहल : अपोलो कैन्सर सेंटर्स का ‘अनमास्क कैन्सर’ अभियान
कैन्सर मरीज़ों के प्रति सामाजिक पूर्वाग्रहों से लड़ने के लिए एक उल्लेखनीय पहल : अपोलो कैन्सर सेंटर्स का ‘अनमास्क कैन्सर’ अभियान
* हेल्थ डेस्क
नवी मुंबई, 2 फरवरी 2024 : कैन्सर के बाद जीवन की मार्मिक यात्रा में अपोलो कैन्सर सेंटर्स (एसीसी) कैन्सर के बारे में सच्चाई उजागर करने, भ्रांतियों को दूर करने और समाज में सहानुभूति को बल देने पर केंद्रित एक नया अभियान ‘अनमास्क कैन्सर' को गर्व से प्रस्तुत करता है। वर्ल्ड कैन्सर डे जब करीब आ रहा है तब एसीसी कैन्सर पर जीत हासिल करनेवालों के साथ होनेवाले भेदभाव की दुर्भाग्यपूर्ण सच्चाई का समाधान करने के लिए उठाया गया एक सशक्त कदम है। ‘अनमास्क कैन्सर’ उन कैन्सर विजेताओं का सफर है जो असाधारण कौशल और योग्यता प्रदर्शित करने के बावजूद अपने कैंसर के इतिहास के चलते उपजे सामाजिक पूर्वाग्रहों से घिरे हैं। यह अभियान पूर्वाग्रह के व्यापक भय पर प्रकाश डालता है, जिसके चलते लोग अपने जीवन के इस महत्वपूर्ण पहलू को छिपाने के लिए विवश हो जाते हैं, और इस तरह से यह अभियान भेदभाव का सामना कर रहे अन्य अनगिनत लोगों के अनुभवों को प्रतिध्वनित करता है।
‘अनमास्क कैन्सर’ उपक्रम एक विचारोत्तेजक सामाजिक प्रयोग पर आधारित वीडियो प्रस्तुत करता है जिसमें जीवन के विभिन्न पहलुओं में भेदभाव के व्यापक प्रभावों को प्रस्तुत करता है। सामाजिक, कॉर्पोरेट और रूप संबंधी पूर्वाग्रहों सहित विविधतापूर्ण पृष्ठभूमियों से ताल्लुक रखनेवालों व्यक्तियों में से यह वीडियो कैंसर पर विजय प्राप्त करनेवाले कुछ बहादुर लोगों की कहानी बयान करता है जो अपने परिवार और मित्रों से मिले समर्थन के कारण खुद को उजागर करने में कामयाब रहे।
डॉ. अनिल डी’क्रुज़-वरिष्ठ सलाहकार और डायरेक्टर ओंकोलॉजी, अपोलो कैंसर सेंटर्स नवी मुंबई ने कहा,“एसीसी में हमारा मिशन विश्व स्तरीय मेडिकल उपचार देने से भी कहीं ज़्यादा है। मरीज़ों और उनके परिवारों की भावनात्मक सेहत भी कैंसर के उपचार में एक महत्वपूर्ण पहलू है। हम हर व्यक्ति के अधिकारों के लिए आवाज उठाने में विश्वास रखते हैं, फिर चाहे उनका मेडिकल इतिहास चाहे जो हो। ‘अनमास्क कैन्सर’ एक ऐसे समाज का निर्माण करने के प्रति हमारी वचनबद्धता का प्रमाण है जो कैन्सर से बचने वाले लोगों को आधार दे और उनका उन्नयन करे।’’
इंडियन कैन्सर सोसायटी में सर्वाइवरशिप एंड रिहैबिलिटेशन वर्टिकल से जुड़ी मिस प्रीति फड ने कहा,“ कैन्सर के उपचार के बाद भी सफर में मनोवैज्ञानिक सामाजिक आधार महत्वपूर्ण है। ‘अनमास्क कैन्सर’ समग्रतापूर्ण उपचार प्रदान करने के हमारे ध्येय के अनुसार सटीकता से मेल खाता है, जो कैंसर से बचनेवालों के शारीरिक और भावनात्मक दोनों पहलुओं का समाधान करता है।’
संतोष मराठे - रीजनल सीईओ वेस्टर्न रीजन, अपोलो हॉस्पिटल्स ने कहा,“ कैन्सर से ग्रस्त और उसका उपचार पानेवाले मरीज अपने सामने आनेवाली चुनौतियों का सामना करने के अलावा सामाजिक भेदभाव को भी झेलते हैं। अनमास्क कैंसर एक अनोखा उपक्रम है जो जागरूकता पैदा करता है और कैंसर पर जीत प्राप्त करनेवालों को कैंसर पर मिली अपनी जीत को उजागर करने और लोगों को बताने के लिए प्रोत्साहित करता है। मरीजों और सामान्य समाज की मन:स्थिति को बदलने वाला यह अभियान है।’’