रबारी समाज सम्मेलन में सांसद गोपाल शेट्टी ने की शिरकत..
![रबारी समाज सम्मेलन में सांसद गोपाल शेट्टी ने की शिरकत..](https://pen-n-lens.in/uploads/images/2023/09/image_750x_650afea33474b.jpg)
रबारी समाज सम्मेलन में सांसद गोपाल शेट्टी ने की शिरकत..
_ मेधावी छात्रों को सांसद ने किया सम्मानित
* अमित मिश्रा
बोरीवली : बोरीवली पूर्व स्थित निज सेवाश्रम गोरक्षधाम, कुलुपवाड़ी में रबारी समाज का सम्मेलन और मेधावी विद्यार्थियों का सत्कार समारोह आयोजित किया गया ।
इस कार्यक्रम में उत्तर मुंबई के लोकप्रिय सांसद गोपाल शेट्टी मुख्य अतिथि थे। सांसद गोपाल शेट्टी ने आयोजन के दौरान मेधावी छात्रों को सम्मानित और फिर सम्पूर्ण समाज के लोगों को सम्बोधित किया।
आयोजन में सांसद गोपाल शेट्टी के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता मोतीभाई देसाई तथा दिलिप उपाध्याय उपस्थित रहे।