अंधेरी में "कजरी महोत्सव" और सम्मान समारोह का भव्य आयोजन...
अंधेरी में "कजरी महोत्सव" और सम्मान समारोह का भव्य आयोजन...
_पूरी दुनिया में बज रहा भारत की कामयाबी का डंका –एड. आशीष शेलार
* संवाददाता
मुंबई : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है। चंद्रयान 3 को मिली सफलता के बाद तो पूरा विश्व भारत की कामयाबी का लोहा मानने लगा है। भारतीय जनता पार्टी, महिला मोर्चा ,अंधेरी पूर्व विधानसभा द्वारा कामगार कल्याण सभागार आयोजित में कजरी महोत्सव तथा सम्मान समारोह के प्रमुख अतिथि के रूप में बोलते हुए मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष एडवोकेट आशीष शेलार ने उपरोक्त बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में भारत की कामयाबी का डंका बज रहा है। कार्यक्रम के आयोजक अखिलेश सिंह, संध्या सुनील यादव और वनिता गावंड की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि आज यहां का उत्तर भारतीय समाज पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी के साथ है।
कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि के रूप में बोलते हुए महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने कहा कि उत्तर भारतीय समाज मेहनतकश होने के साथ-साथ ईमानदार और वफादार समाज रहा है।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में आए उत्तर प्रदेश के मंत्री रघुराज प्रताप सिंह ने कहा कि आज पूरे देश में मोदी और योगी के रचनात्मक कार्यों की सराहना की जा रही है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में सम्मानित अतिथियों के रूप में उपस्थित महाराष्ट्र के पूर्व सचिव एड. अखिलेश चौबे, मुंबई भाजपा प्रवक्ता उदय प्रताप सिंह, जिला अध्यक्ष संतोष मेढेकर, वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश तिवारी का भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में चार जिन चार विशिष्ट लोगों को शॉल,श्रीफल, स्मृति चिन्ह तथा 11 हजार रुपए नगद देकर सम्मान किया गया उनमें आरटीआई एक्टिविस्ट अनिल गलगली वरिष्ठ पत्रकार आदित्य दुबे, अंधेरी पुलिस स्टेशन के निर्भया पथक में कार्यरत एएसआई सोनिया मंगेश सालवी तथा झोपड़पट्टी निर्मूलन की सदस्य वसुंधरा विश्वनाथ राहुल का समावेश रहा।
कजरी महोत्सव के भव्य और सुरीले आयोजन में प्रख्यात गायक सुरेश शुक्ला और ममता उपाध्याय के गीतों ने समां बांध दिया। भारी संख्या में उपस्थित लोगों ने कजरी महोत्सव का भरपूर आनंद उठाया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने किया।