महात्मा गांधी तथा लालबहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान में शामिल हुए सांसद गोपाल शेट्टी
महात्मा गांधी तथा लालबहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान में शामिल हुए सांसद गोपाल शेट्टी
_ पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव के इस आयोजन से संपूर्ण परिसर हुआ 'चकाचक'
* संवाददाता
कांदिवली : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर कांदिवली वार्ड क्रमांक 31 के पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव ने स्वच्छता अभियान (श्रमदान) का अनूठा आयोजन किया।
इस अवसर पर उत्तर मुंबई के लोकप्रिय सांसद गोपाल शेट्टी मुख्य अतिथि के रूप में ना सिर्फ उपस्थित हुए बल्कि उन्होंने स्वयं सड़क पर झाड़ू लगाकर लोगों को अपना घर और सम्पूर्ण परिसर स्वच्छ रखने का संदेश दिया।
वीरांगना उदादेवी पासी मार्ग पर हुए इस स्वच्छता अभियान में सांसदरत्न गोपाल शेट्टी, पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव, संजय सिंह, दिनेश सिंह , राधेश्याम मंडल और गोपाल झा के साथ-साथ स्थानीय भाजपा के सभी पदाधिकारी व स्थानिय नागरिक भारी संख्या में उपस्थित रहे और श्रमदान में हिस्सा लेकर आयोजन को सफल बनाया।