कवि एवम् मंच संचालक सुरेश मिश्र की कलम से विशेष कविता - ये जग केवल 'पाही' है

कवि एवम् मंच संचालक सुरेश मिश्र की कलम से विशेष कविता - ये जग केवल 'पाही' है

कवि एवम् मंच संचालक सुरेश मिश्र की कलम से विशेष कविता

          ये जग केवल 'पाही' है ....

         ************************

   

ऊपर वाला पासा फेंके,
हम सब सिर्फ सिपाही हैं।
दुनिया एक मुसाफिर खाना,
 हम तो केवल राही हैं।
धर्म-कर्म-सत्कर्म न होवे
 तब तक आवा-जाही है ।
असली घर तो उसके दर है,
ये जग केवल 'पाही' है।

कोई भी आए इस जग में,
उसे छोड़कर जाना है।
राम-कृष्ण या बुद्ध सभी को,
बस कर्तव्य निभाना है।
ऊपर के रिमोट से चलता,
सारा ही अफसाना है।
अलग-अलग रस से व्यापित,
समझो जग भी मयखाना है।

रावण हो या राम सभी से,
हमने कुछ-कुछ सीखे हैं।
मीठी लगती झूठ मगर,
हर सत्य बहुत ही तीखे हैं।
ये दुनिया शतरंज सरीखी,
प्यादे सब प्रभु ही के हैं।
तुलसी -सूर-कबीर कर्म से,
अब भी जग में दीखे हैं।

*  सुरेश मिश्र

 ( वरिष्ठ कवि एवम् मंच संचालक )