मनपा शिक्षक प्रभाकर शुक्ला का सेवासंपूर्ति सम्मान समारोह संपन्न
मनपा शिक्षक प्रभाकर शुक्ला का सेवासंपूर्ति सम्मान समारोह संपन्न
* संवाददाता
मुंबई : बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण( वार्ड- एम पूर्व-2) विभाग गोवंडी स्टेशन मनपा हिंदी शाला गोवंडी (पूर्व) के वरिष्ठ शिक्षक प्रभाकर शुक्ल की सेवा संपूर्ति सम्मान समारोह का आयोजन शाला सभागृह में किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मनपा शिक्षण विभाग के पूर्व अधीक्षक रामचंद्र पांडेय ने किया। सर्वप्रथम व्यासपीठ के तत्वावधान में दीप प्रज्ज्वलन तथा सरस्वती पूजन किया गया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा सुमधुर स्वर तथा लय के साथ सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। अतिथि परिचय तथा स्वागत की भूमिका मनपा शिक्षण विभाग के गुणवंत शिक्षक हवलदार सिंह ने संपन्न किया। प्रमुख अतिथि के रूप में पूर्व शिक्षणाधिकारी प्रकाश चन्हाटे , पूर्व उप शिक्षणाधिकारी जयश्री यादव, शिक्षाविद रामहित यादव, प्रशासकीय अधिकारी- नासिर अली खान, प्रशा. अधिकारी तनुजा उघाडे, प्रशा.अधिकारी माधुरी महाजन(एम -पूर्व एक), विभाग निरीक्षक जगदीश गायकवाड, वैशाली वावेकर, राजकुमारी गिरी,कनिष्ठ पर्यवेक्षक दुर्गा प्रसाद मिश्र, शिक्षक सभा के पूर्व महासचिव के. के सिंह,नरेंद्र सिंह, शिक्षक सभा अध्यक्ष सर्जेराव चवरे,वर्तमान जनरल सेक्रेटरी शरद सिंह,योगेंद्र सिंह,प्रवीण यादव,ओमप्रकाश यादव, शिक्षक सेना उप कार्याध्यक्ष उपेंद्र प्रताप राय, मुख्य शिक्षक -देवेंद्र सिंह ,शशी रंजन मिश्र , दिलीप कुमार पांडेय,श्रीमती पूर्णिमा रॉय, शुभदा तांबे,महापौर पुरस्कृत मुख्य शिक्षिका लीलावती सिंह, इंद्रबहादुर सिंह,सहित गणमान्य जनप्रतिनिधि, समाज सेवी, तथा सेवा निवृत्त अधिकारी वर्ग, मुख्य शिक्षक, शिक्षक तथा पालक प्रतिनिधियों तथा प्रमुख वक्ताओं के रूप में प्रतिनिधि शिक्षक बृजेश उपाध्याय, राज्य पुरस्कृत शिक्षक ब्रह्मदेव मिश्र,ओमप्रकाश सिंह दिवाकर तिवारी, दिनेश सिंह, पवन कुमार शुक्ल सहित शिक्षा तथा समाज की मानी -जानी हस्तियों ने कुशल नेतृत्व,न्यायिक संघर्ष के धनी, आदर्श तथा गुणवंत शिक्षक/सत्कारमूर्ति प्रभाकर शुक्ल के सफल व्यक्तित्व तथा कृतित्व का विश्लेषण किया।
विद्यालय तथा शिक्षा एवं समाज द्वारा शाल, श्रीफल तथा उपहार की विभिन्न वस्तुएं प्रदान कर प्रभाकर शुक्ला एवं उनकी धर्मपत्नी का अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर मनपा शिक्षण विभाग तथा शिक्षा एवं समाज के बहुसंख्यक अधिकारियों, शिक्षकों तथा समाजसेवियों ने कार्यक्रम में सक्रिय सहभाग लिया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रपति पुरस्कृत शाला मुख्याध्यापिका ललिता गुलाटी एवं जान्हवी(प्राची) आर कुंभारकर तथा आभार प्रदर्शन वरिष्ठ शिक्षिका श्यामा यादव ने किया।