गणतंत्र दिवस पर बोरीवली के वीर सावरकर उद्यान में लहराया तिरंगा, देशप्रेम के गीतों से झूम उठा परिसर

गणतंत्र दिवस पर बोरीवली के वीर सावरकर उद्यान में लहराया तिरंगा, देशप्रेम के गीतों से झूम उठा परिसर

 गणतंत्र दिवस पर बोरीवली के वीर सावरकर उद्यान में लहराया तिरंगा, देशप्रेम के गीतों से झूम उठा परिसर

- जनसेवक गोपाल शेट्टी ने की समारोह की अध्यक्षता, डॉ. योगेश दुबे थे मुख्य अतिथि

* अमित मिश्रा

  बोरीवली : 76 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर बोरीवली (पश्चिम) स्थित वीर सावरकर उद्यान में भव्य समारोह का आयोजन किया गया ।

    इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त भाजपा नेता डॉ. योगेश दुबे प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे। आयोजन की अध्यक्षता उत्तर मुंबई के पूर्व सांसद जनसेवक गोपाल शेट्टी ने की।

  वीर सावरकर उद्यान के प्रशासक वरिष्ठ समाजसेवी अजय राज पुरोहित तथा उनकी टीम ने इस अवसर पर समाज और साहित्य सेवा में लिप्त रहने वाले अनेक गणमान्य नागरिकों को सम्मानित किया। सम्मान प्राप्त करने वाले प्रमुख व्यक्तियों के नाम हैं क्रमशः बाबूलाल जैन , डाक्टर वसंत खटाव, दिलीप मायावंशी, रमेश पालीवाल, पत्रकार लालजी पटेल, सी.ए. चेतन शाह, फिल्म अभिनेता सन्नी अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष नारायण मुंडले, रामू पालीवाल तथा टी सिरीज के सुनील तिवारी।

   इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी अजयराज पुरोहित की धर्मपत्नी श्रीमती निर्मलाबेन पुरोहित को उत्तर मुम्बई के पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने विशेष रूप से सम्मानित करते हुए , उन्हें सामाजिक कार्यों में हमेशा तत्पर रहने वाले अजयराज पुरोहित की 'प्रेरणा' बताया और उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की।