"संपूर्ण वंदे मातरम गीत गायन स्पर्धा" में भारत विकास परिषद, विलेपार्ले शाखा को मिला द्वितीय पुरस्कार

"संपूर्ण वंदे मातरम गीत गायन स्पर्धा" में भारत विकास परिषद, विलेपार्ले शाखा को मिला द्वितीय पुरस्कार

"संपूर्ण वंदे मातरम गीत गायन स्पर्धा" में भारत विकास परिषद, विलेपार्ले शाखा को मिला द्वितीय पुरस्कार

* अमित मिश्रा

  विलेपार्ले : भारत विकास परिषद द्वारा विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम और संस्कार जागृत करने के लिए अनेक उपक्रम आयोजित किए जाते हैं। इनमें "भारत को जानो" स्पर्धा, "राष्ट्रीय समूह गान स्पर्धा" और "संपूर्ण वंदे मातरम गीत गायन स्पर्धा" शामिल है।
  इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद मुंबई प्रांत द्वारा "संपूर्ण वंदे मातरम गीत गायन स्पर्धा" का आयोजन किया गया था। इस स्पर्धा में भारत विकास परिषद विलेपार्ले शाखा की टीम ने भी भाग लिया था, जिसमें श्रीमती प्रतिमा गायतोंडे, काव्य गाढवे, श्रीमती मिथिला गायतोंडे,वृषाली कदम,दिव्या गाढवे , ईशा घाटे ,प्रियंका चाळके तथा गार्गी तेंडुलकर शामिल थीं।स्पर्धा में भारत विकास परिषद विलेपार्ले शाखा की इस टीम को द्वितीय क्रमांक प्राप्त हुआ ।

    इस स्पर्धा के लिए भारत विकास परिषद विले पार्ले शाखा के अध्यक्ष  अविनाश धर्माधिकारी, सचिव संदीप पारिक, सह-सचिव ललित छेडा और कोषाध्यक्ष  प्रशांत गंगवाल ने इस उत्तम टीम का चयन किया था, जिसने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की।
  बता दें कि भारत विकास परिषद एक अराजनीतिक स्वयंसेवी संस्था है, जो वर्ष १९६१ से कार्यरत है। इस संस्था की पूरे भारत में १६०० से अधिक शाखाएं हैं, जिनमें से एक शाखा भारत विकास परिषद-विलेपार्ले शाखा शामिल है।