स्वामी विवेकानंद स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी और दही हंडी का भव्य आयोजन...
नन्हे से कान्हा , छोटे-छोटे ग्वाल बने छात्रों ने जब फोड़ी मटकी..
स्वामी विवेकानंद स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी और दही हंडी का भव्य आयोजन...
* अमित मिश्रा
दहिसर : विद्यार्थियों को उत्कृष्ट और उच्चतम स्तर का शिक्षण प्रदान करने के साथ-साथ उनमें भारतीय संस्कार भरकर , उन्हें एक सच्चा भारतीय नागरिक बनाने के लिए सदा प्रयत्नशील रहनेवाले दहिसर पूर्व के मशहूर स्वामी विवेकानंद स्कूल में गोकुल अष्टमी का पावन पर्व धूमधाम से मनाया गया। बता दें कि इस स्कूल की स्थापना वरिष्ठ समाजसेवी श्री रामबृज यादव ने की है और तभी से यह ख्यातनाम विद्यालय निरंतर प्रगति करते हुए पूरे इलाके में विशिष्ट और बेस्ट स्कूल बन गया है।
एडवोकेट सूची यादव के मार्गदर्शन और निरीक्षण में इस स्कूल के प्रांगण में आयोजित गोकुल अष्टमी पर्व तथा समारोह विद्यार्थियों में प्रसन्नता और जोश भर गया। विद्यार्थीयों ने बाल कृष्ण और ग्वालों का वेष धारण कर संपूर्ण विद्यालय परिसर को कृष्णमय बना दिया था।
छात्रों ने दही हंडी फोड़कर भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का स्मरण किया। स्वामी विवेकानंद स्कूल का संपूर्ण परिसर इस आयोजन के दौरान जैसे मथुरा वृंदावन बन गया था। गोकुलाष्टमी मनाने का ये आयोजन अपने आप में अनूठा और बेहद खास रहा।
इस भव्य कृष्णमय, भक्तिमय आयोजन की परिकल्पना और उत्कृष्ट संयोजन के लिए प्रसिद्ध समाजसेविका और जननेता एड. सूची यादव सहित विद्यालय के प्रिंसिपल, टीचर्स और संपूर्ण स्टॉफ की यकीनन सराहना की जानी चाहिए।