MP Gopal Shetty Exclusive : कैबिनेट मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील से आरे कॉलोनी में गणेश मूर्तियों के विसर्जन पर प्रतिबंध को लेकर स्पष्ट चर्चा
MP Gopal Shetty Exclusive : कैबिनेट मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील से आरे कॉलोनी में गणेश मूर्तियों के विसर्जन पर प्रतिबंध को लेकर स्पष्ट चर्चा
_ सौंपा आग्रह पत्र , कैबिनेट मंत्री ने उचित मार्ग निकालने का दिया आश्वासन
* अमित मिश्रा
गोरेगांव : उत्तर मुंबई के भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी ने आज दुग्ध विकास मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील से मुलाकात की। गोरेगांव के आरे कॉलोनी में हुई इस मुलाकात के केंद्र में आरे कॉलोनी की झील में गणेश मूर्तियों के विसर्जन को लेकर विस्तार से की गई चर्चा रही।
बता दें कि कैबिनेट मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल, आरे कॉलोनी के डेवलपमेंट और रख-रखाव को लेकर उच्च अधिकारियों संग बैठक में शामिल होने आरे कॉलोनी आए थे । यहां दुग्ध विकास कमिश्नर तुकाराम मुंडे और आरे कॉलोनी के सी.ओ. बालासाहेब वाघचौरे से उनकी विशेष बैठक चल रही थी। सांसद गोपाल शेट्टी को महसूस हुआ कि वहां जाकर प्रयास करने से शायद आरे कॉलोनी में गणपति मूर्ति विसर्जन पर लगी रोक का गर्माया हुआ मुद्दा हल और अवरोध हो सकता है सदा के लिए समाप्त हो जाए । इससे भविष्य में नागरिकों तथा सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों की मूर्ति विसर्जन समस्या का सदा के लिए निराकरण भी हो जाएगा। इसी पॉजिटिव सोच के साथ सांसद गोपाल शेट्टी ने कैबिनेट मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल से मुलाकात की और जनता की ओर से पूरी बात उनके समक्ष रखी। सांसद गोपाल शेट्टी ने उन्हें इसी संदर्भ में विचार का एक आग्रह पत्र भी सौंपा।
कैबिनेट मंत्री विखे पाटील ने सांसद गोपाल शेट्टी द्वारा प्रस्तुत विषय को संज्ञान में लिया है औऱ मुंबई मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल सहित अन्य अधिकारियों की एक कमिटी बनाकर कोई योग्य रास्ता निकालने और उचित निर्णय लेने का आश्वासन भी दिया।
सांसद गोपाल शेट्टी ने इस मुलाकात के दौरान अकोला जिला का पालक मंत्री बनाये जाने पर कैबिनेट मंत्री विखे पाटिल को पुष्पगुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया ।
इस अवसर पर सांसद गोपाल शेट्टी के साथ मुंबई भाजपा के सचिव एडवोकेट ज्ञानमूर्ति शर्मा, योगेश वर्मा, जिला सचिव दिवाकर कामत व अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे I