संजय गांधी नेशनल पार्क के नागरिकों को न्याय दिलाने के लिए पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने मंत्रालय में की संयुक्त बैठक

संजय गांधी नेशनल पार्क के नागरिकों को न्याय दिलाने के लिए पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने मंत्रालय में की संयुक्त बैठक
* अमित मिश्रा
बोरीवली (मुम्बई) : केतकीपाड़ा, दामू नगर, फ़िल्मसिटी सहित संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान परिसर के निवासियों के पुनर्वसन के संदर्भ में माननीय न्यायालय द्वारा दिए गए दिशानिर्देश को लेकर चर्चा करने और भविष्य की ठोस रणनीति बनाने को लेकर उत्तर मुम्बई के पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने मंत्रालय में मुम्बई भाजपा अध्यक्ष एड. आशिष शेलार के दालान में एक संयुक्त बैठक की।
इस बैठक में जनसेवक गोपाल शेट्टी के साथ-साथ विधायक संजय उपाध्याय, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक उर्फ बाला तावड़े, वन विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारी भी शामिल हुए ।
इस संयुक्त बैठक में पालक मंत्री तथा मुम्बई भाजपा अध्यक्ष एड. आशिष शेलार ने उन्हें पूर्ण साथ देने और सम्पूर्ण सहयोग करने की बात कही , जिसके लिए जनसेवक गोपाल शेट्टी ने उन्हें दिल की "धन्यवाद' देते हुए कहा कि अब वे और भी जोश से संजय गांधी नेशनल पार्क वन विभाग के निवासियों के हित और न्याय के लिए अपने प्रयासों और संघर्ष को नई उचाइयाँ देंगे।