भरत घाणेकर मित्र मंडल आयोजित रक्तदान शिविर का पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने किया उद्घाटन
भरत घाणेकर मित्र मंडल आयोजित रक्तदान शिविर का पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने किया उद्घाटन
* अमित मिश्रा
बोरीवली : भरत घाणेकर मित्र मंडल के तत्वावधान में विशाल पैमाने पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का औपचारिक उद्घाटन उत्तर मुम्बई के पूर्व सांसद रहे वरिष्ठ जनसेवक गोपाल शेट्टी ने किया।
पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने शिविर में उपस्थित नागरिकों को रक्तदान जैसे महादान की महत्ता बताई और कहा कि किसी न किसी के लिए हमेशा जीवनदायी बनने वाला रक्तदान समाजहित में सबको अवश्य करते रहना चाहिए। उन्होंने इस शिविर में रक्तदान करनेवाले नागरिकों की हौंसला आफजाई करते हुए प्रमाण-पत्र भी वितरित किया।
बोरीवली के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाय- वे पर छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले के सामने, कंट्री पार्क के पास आयोजित
इस शिविर के प्रमुख संयोजक भरत रामचन्द्र घाणेकर थे।
इसे सफल बनाने के लिए वरुण महेश घाणेकर, नरेंद्र रुड़चंद्र माली, लक्ष्मीकांत अनंत नाईक, संजय घाडगे, अशोक पाडियार, प्राजक्त सैतावडेकर, सिद्धेश्वर वाघचौरे, अविनाश राय, बिपिन सावंत, शीतल घाणेकर, दिव्या गौड़ा, गोजिरी घाणेकर, अंकिता धावारे तथा पद्मा पिलचेल्ले ने उत्कृष्ट योगदान दिया जो कि प्रशंसनीय है।I