प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान लोढ़ा परिवार ने किया श्रमिकों का सम्मान

प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान लोढ़ा परिवार ने किया श्रमिकों का सम्मान

प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान लोढ़ा परिवार ने किया श्रमिकों का सम्मान

* संवाददाता

   मुंबई : लोढा़ बेल व्यू के प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर लोढ़ा परिवार ने अति विशिष्ट सेवा कार्य करते हुए वहाँ कार्यरत सभी मजदूरों के बीच महोत्सव का आयोजन किया। 

   प्रख्यात साहित्यकार और वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा और उनके परिवार ने श्रमिकों में
साड़ी, कंबल और स्टेशनरी सामग्री वितरित कर मजदूरों की मेहनत और योगदान का सम्मान किया। उन सभी को मंच पर सम्मान से बिठाकर लोढ़ा परिवार द्वारा उनका स्वागत किया गया।

   महोत्सव के इस अवसर पर लोढ़ा परिवार ने यह अनोखी पहल करते हुए समाज को यह संदेश दिया कि हर व्यक्ति का योगदान मूल्यवान है और उन्हें सम्मानित करना हमारा दायित्व है।   मजदूरों ने इस आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भावुकता भरे शब्दों में मुम्बई शहर के इस प्रतिष्ठित लोढ़ा परिवार का आभार प्रकट किया।

     डॉ. मंजू लोढ़ा ने इस अवसर पर कहा कि यह पहल श्रमिकों के प्रति कृतज्ञता और सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है, जो समाज में सहयोग , इंसानियत और एकता का संदेश देती है।