बीएमबी का बोरीवली ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वाधान में मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प 26 जून को
बीएमबी का बोरीवली ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वाधान में मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प 26 जून को...
* अमित मिश्रा
बोरीवली ( मुम्बई ) : करीब 1500 डॉक्टर सदस्यों वाला मजबूत व प्रसिद्ध संगठन बोरीवली मेडिकल ब्रदरहुड यानि बीएमबी मानवता व जनहित के कार्यों के लिए सदैव सक्रिय रहता है। डॉक्टरों के हित के लिए कृत-संकल्प ये संस्था देश, समाज व जनता की सेवा को भी अपना लक्ष्य बनाकर जनहित के कार्य लगातार करती आई है। अब इसी कड़ी में संस्था बीएमबी , बोरीवली ब्लड बैंक के सहयोग से 'मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प' का आयोजन कर रही है। ये कैम्प 26 जून को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक बीएमबी के डॉक्टर्स हाउस हॉल , बोरीवली (पश्चिम ) में होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लड डोनेशन करनेवाले डोनर्स को 'बीएमबी ब्लड डोनर कार्ड' दिए जाएंगे। आवश्यकता पड़ने पर
जिसका उपयोग करके यहां के ब्लड डोनर मुफ्त में ब्लड प्राप्त कर सकेंगे।
आयोजन की सफलता के लिए
पूर्व प्रेसिडेंट डॉ. नरेंद्र कुमार, पूर्व प्रेसिडेंट डॉ. निमेष मेहता के विशेष मार्गदर्शन में वर्तमान प्रेसिडेंट डॉ. राजेश पांचाल, सेक्रेटरी डॉ. परेश मेहता, प्रेसिडेंट-इलेक्ट डॉ. जिग्नेश मेहता, ट्रेजरर डॉ. गणेश शेनॉय, प्रोजेक्ट को-ऑडीनेटर डॉ. संजय वाणी व डॉ. मीनल पांचाल आदि विशेष मेहनत कर रहे हैं।
रजिस्ट्रेशन के लिए निम्न लिंक को क्लिक करके एक फार्म भरें ..
https://forms.gle/CBSckpTyaWSFGp4c8
बीएमबी के डॉक्टर्स हाउस हॉल की लोकेशन यहां चेक करें -
https://maps.app.goo.gl/qAw6Db5JbAhCZts9A
* DONATE BLOOD SAVE LIFE !!!