भाजपा चित्रपट नाट्य आघाड़ी द्वारा मोदी @9 साल थीम पर आधारित लघु फिल्म महोत्सव का आयोजन

भाजपा चित्रपट नाट्य आघाड़ी द्वारा मोदी @9 साल थीम पर आधारित लघु फिल्म महोत्सव का आयोजन

भाजपा चित्रपट नाट्य आघाड़ी द्वारा मोदी @9 साल थीम पर आधारित लघु फिल्म महोत्सव का आयोजन

* संवाददाता

     भाजपा चित्रपट नाट्य आघाड़ी द्वारा मोदी @9 साल थीम पर आधारित लघु फिल्म महोत्सव का आयोजन किया गया।
 फिल्म निर्माता सुभाष घई द्वारा संचालित अत्याधुनिक फिल्म स्कूल व्हिसलिंग वुड्स में  आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले सेलिब्रिटी मेहमान थे सुभाष घई,जैकी श्रॉफ,महावीर जैन।

   यह कार्यक्रम चित्रपट नाट्य आघाड़ी,मुंबई के अध्यक्ष संदीप घुगे के नेतृत्व में विनय नाईक,जयदीप सेन,संजय नादर,हेनल मेहता,अदिति घुगे,लेस्ली त्रिपाठी की आयोजक टीम के साथ आयोजित किया गया था।

  शो की एंकरिंग लेस्ली त्रिपाठी ने की, सिया काले ने गणेश वंदना प्रस्तुत किया।  स्पीकर जयदीप सेन, हेनल मेहता, कपिल मट्टू द्वारा एक कार्यशाला भी आयोजित की गईथी।  संदीप घुगे ने अपनी आयोजन टीम के साथ गणमान्य व्यक्तियों का अभिनंदन किया।

  कार्यक्रम मे सर्वश्रेष्ठ प्रथम फिल्म का पुरस्कार पाथ को , द्वितीय पुरस्कार फर्क पड़ता है को तथा तृतिय पुरस्कार नजर अंदाज को दिया गया। इस कड़ी में
विशेष जूरी पुरस्कार गजरा और ईवीएस को दिया गया।
    पाथ के लिए करण सिंह को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार भी मिला।
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार पाथ के लिए अभिलाष थपलियाल को तथा
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार परंपरा के लिए ईशा कैलाश को मिला।

    वहीं छोटे बजट की शॉर्ट फिल्म और गर्ल चाइल्ड एजुकेशन शॉर्टफिल्म पाथ को सपोर्ट करने के लिए जैकी श्रॉफ को स्पेशल ज्यूरी अवॉर्ड दिया गया
कार्यक्रम के मिडिया पार्टनर जागरूक टाइम्स के पत्रकार सुरेश पुरोहित को फ़िल्म निर्माता सुभाष घई व फ़िल्म अभिनेता जैकी श्राफ के हाथो इंटरटेनमेंट उत्कर्ष अवार्ड से सम्मानित किया गया।