दहिसर में महाराजा श्री सुहेलदेव जी राजभर की जयंती का भव्य आयोजन हुआ

दहिसर में महाराजा श्री सुहेलदेव जी राजभर की जयंती का भव्य आयोजन हुआ

दहिसर में महाराजा श्री सुहेलदेव जी राजभर की जयंती का भव्य आयोजन हुआ

* संवाददाता

    दहिसर ( मुम्बई ) : चक्रवर्ती सम्राट राष्ट्रवीर महाराजा श्री सुहेलदेव जी राजभर की जयंती के अवसर पर दहिसर के संत नामदेव मार्ग, रावलपाढ़ा में स्थित राधाकृष्ण नगर में एक भव्य जयंती उत्सव समारोह का आयोजन किया गया।

    समारोह का उद्घाटन शिवसेना शिन्दे गुट के उप विभाग प्रमुख मंगेश भाऊ पंगारे ने फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

   कार्यक्रम में रामविलास राजभर ,

शाखा प्रमुख दिलीप परब,इंद्रजीत यादव, बाबूलाल यादव तथा पंचम राजभर सहित भारी संख्या में राजभर समाज के लोगों के साथ-साथ अन्य नागरिक भी शामिल हुए।

   इस जयंती उत्सव समारोह के आयोजन और इसकी सफलता के लिए मेरेलाल राजभर, मनोज राजभर, नन्हें लाल राजभर, राजेन्द्र राजभर, राजेन्द्र हरिश्चंद्र राजभर और पवन राजभर ने उल्लेखनीय योगदान दिया जो कि सराहनीय है।