रायन इंटरनॅशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया मराठी राज भाषा दिवस

रायन इंटरनॅशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया मराठी राज भाषा दिवस
* संवाददाता
गोरेगांव (मुंबई) : रायन इंटरनॅशनल स्कूल, गोरेगांव में 27 फरवरी को मराठी राज भाषा दिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर प्रसिद्ध लेखिका और कवयित्री सौ. अपर्णा परलकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रभु की प्रार्थना से हुई | विद्यालय के छात्रों ने मराठी राज भाषा के दिन पर महाराष्ट्र की लोककला एवं संस्कृति पर नाटक प्रस्तुत किया। उन्होंने महाराष्ट्र के गौरवशाली इतिहास को प्रस्तुत करने के लिये प्रसिद्ध महत्त्वपूर्ण व्यक्तियों की भूमिका भी प्रस्तुत की। कविता पाठ, और पोवाडा, नृत्य, लेझीम जैसी प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को अत्यंत रोचक बना दिया।
प्रधानाचार्य ने मराठी भाषा के महत्व पर अपने विचार व्यक्त करते हुए छात्रों को अपनी मातृभाषा के प्रति सम्मान और प्रेम बनाए रखने की प्रेरणा दी।
मुख्य अतिथि सौ. अपर्णा परलकर ने अपनी प्रेरणादायक कविताओं के माध्यम से मराठी भाषा की समृद्धि और सौंदर्य को उजागर किया। यह आयोजन मराठी भाषा की गरिमा को समझाने और उसे संजोने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।