विधायक प्रताप सरनाईक के विकास कार्यों के शानदार विजन से बदलेगी मीरा भायंदर की तस्वीर

विधायक प्रताप सरनाईक के विकास कार्यों के शानदार विजन से बदलेगी मीरा भायंदर की तस्वीर

विधायक प्रताप सरनाईक के विकास कार्यों के शानदार विजन से बदलेगी मीरा भायंदर की तस्वीर

* संवाददाता

   भायंदर : विधायक प्रताप सरनाईक ने विकास कार्यों के शुभारंभ, भूमिपूजन का लगातार सिलसिला शुरू कर जैसे मीरा भायंदर की तस्वीर बदलने  और एक आदर्श स्थापित करने की ठान ली है। लोकप्रियता के शिखर पर विधायक सरनाईक महाराष्ट्र शासन की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से शहर में विकास कार्यों के कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। सूर्या प्रकल्प की पानी की योजना के माध्यम से शहर की पानी समस्या को दूर करने को आतुर विधायक प्रताप सरनाईक हिंदी भाषी भवन,महाराणा प्रताप राजस्थान भवन,मिथिला भवन,डा.बाबा साहेब आंबेडकर भवन,वारकरी भवन, मराठा भवन, स्विमिंगपुल का भूमिपूजन, नाट्य गृह का निर्माण, ओपन जिम, व्यायाम शाला का भूमि पूजन कर प्रेरणादायक कार्य कर रहे हैं।

  महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एवम उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार के विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से विधायक प्रताप सरनाईक , ठाणे एवं मीरा भाईन्दर शहर को सजाने संवारने में जुटे हैं।

    यहां एमएमआरडीए के माध्यम से मेट्रो रेल का निर्माण काफी गति से आगे बढ़ रहा है। शहर में उत्कृष्ट खिलाड़ी तैयार हों इसके लिये सरनाईक स्केटिंग सेंटर, जिम,स्टेडियम,खेल के मैदान, बैडमिंटन मैदान,फुटबाल मैदान का निर्माण कराने को विशेष महत्व दे रहे हैं।

  ठाणे से भाईन्दर मेट्रो को मंजूरी के साथ राज्य सरकार के माध्यम से चौपाटी गायमुख का निर्माण कराकर शहर की सुंदरता में चार चांद लगाने का कार्य कर रहे हैं।  मच्छीमारों के लिये जेट्टी का निर्माण,महिला बचत गट भवन के निर्माण का प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा गया है।

  मीरा भाईंदर शहर के मनपा स्कूलों में सीबीएसई पैटर्न से दसवीं तक की शिक्षा एवं कंप्यूटर ज्ञान हरेक विद्यार्थी को मिले इसका पूरा ध्यान सरनाईक ने किया है। जनता में बेहद लोकप्रिय विधायक प्रताप सरनाईक पिछले १४ साल से निरंतर विधायक के रूप में ठाणे और मीरा भाईदर शहर के विकास और सौहार्द के प्रतीक के रूप में जाने जाते हैं।

  विधायक प्रताप सरनाईक का विशेष प्रयास अंतर्गत भायंदर पूर्व में कुश्ती के लिए अखाड़े का निर्माण भी शीघ्र प्रारंभ होने जा रहा है। शहर के विभिन्न तालाबों में संगीत फौव्वारा लगाने के साथ शहर में महापुरुषों के नाम पर भव्य स्मारक का निर्माण विधायक प्रताप सरनाईक के माध्यम से किया जा रहा है। जिसमें नरवीर चिम्माजी अप्पा,वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप, भारत रत्न डा.भीमराव अंबेडकर,सरदार वल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा के साथ पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की अर्ध प्रतिमा लग चुकी है। आने वाले समय में स्वातंत्र्य वीर सावरकर,पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई, वंदनीय बालासाहेब ठाकरे तथा लोकनेता स्व. गोपीनाथ मुंडे की भव्य प्रतिमा की स्थापना भी यहां की जायेगी।    

      शहर में वंदनीय हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे कला दालान का निर्माण लगभग पूरा होने के कगार पर है। शहीद मेजर कौस्तुभ राणे स्मारक और गार्डन शहर की भव्यता को बढ़ाते हैं, जिनका निर्माण विधायक प्रताप सरनाईक द्वारा कराया गया है। शहर के सभी धार्मिक एवम् सांस्कृतिक आयोजनों का हिस्सा रहनेवाले विधायक प्रताप सरनाईक, जाति धर्म एवं मजहब से ऊपर उठकर जनहित और विकास कार्यों को महत्व देते हैं।