"ओपन स्पीड स्केटिंग चॅम्पियनशिप 2025" का बोरीवली में हुआ भव्य आयोजन 

"ओपन स्पीड स्केटिंग चॅम्पियनशिप 2025" का बोरीवली में हुआ भव्य आयोजन 

"ओपन स्पीड स्केटिंग चॅम्पियनशिप 2025" का बोरीवली में हुआ भव्य आयोजन 

- विजेताओं को पुरस्कृत करने के लिए पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी रहे उपस्थित

* अमित मिश्रा

  बोरीवली : महाराष्ट्र यूथ स्पोर्ट्स असोसिएशन व पार्थ स्पोर्ट्स इंडिया फाउंडेशन द्वारा "ओपन स्पीड स्केटिंग चॅम्पियनशिप 2025" का भव्य आयोजन मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स क्लब, महावीर नगर, बोरिवली (पश्चिम) में किया गया । इस चॅम्पियनशिप का आयोजन मेरा युवा भारत व नेहरू युवा केंद्र संगठन, महाराष्ट्र-गोवा (युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के मार्गदर्शन व सहकार्य से सुचारू रूप से किया गया था,जिसके पुरस्कार वितरण समारोह में उत्तर मुम्बई के पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति दर्ज कराते हुए आयोजन को गरिमा प्रदान की।

  जनसेवक गोपाल शेट्टी ने विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरित करने के साथ-साथ वहां उपस्थित सभी खिलाड़ियों, उनके अभिभावकों तथा उत्साही दर्शकों को संबोधित भी किया। 


  बता दें कि सम्पूर्ण महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों के उत्कृष्ठ खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में उत्साह के साथ सहभाग लिया था। इस चॅम्पियनशिप में खिलाड़ियों को प्रोत्साहन, मार्गदर्शन व पुरस्कार प्रदान करने हेतु उत्तर मुंबई के पूर्व सांसद, जनसेवक गोपाल शेट्टी के साथ-साथ नेहरू युवा केंद्र संगठन, महाराष्ट्र-गोवा के राज्य संचालक प्रकाश कुमार मनुरे, प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत अभियान के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राम कुमार पाल,जिला युवा पुरस्कार (महाराष्ट्र शासन) पुरस्कृत आशुतोष पांडे की उपस्थिति उल्लेखनीय है।


  इस चॅम्पियनशिप का संचालन व आयोजन पार्थ स्पोर्ट्स इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक वरुण श्रीकर द्वारा बेहद प्रभावशाली तरीके से किया गया। दिव्यांगजन खिलाड़ियों की भागीदारी ने इस चॅम्पियनशिप को और भी प्रेरणादायी और विशेष बना दिया ।