&TV  विभिन्न शोज़ में इस सप्ताह होगा गहरे राज़ का खुलासा !

&TV  विभिन्न शोज़ में इस सप्ताह होगा गहरे राज़ का खुलासा !

&TV  विभिन्न शोज़ में इस सप्ताह होगा गहरे राज़ का खुलासा !

* बॉलीवुड रिपोर्टर


    इस हफ्ते एण्डटीवी के शोज ‘दूसरी माँ‘, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में किरदारों को कुछ सच्चाइयों का पता चलेगा।

   एण्डटीवी के ‘दूसरी माँ‘ की कहानी के बारे में यशोदा ने कहा, ‘‘कृष्णा (आयुध भानुशाली) यह खुलासा करके सभी को चैंका देता है कि वह गाना उसकी दिवंगत माँ माया (निधि उत्तम) ने लिखा था। आशा और नुपूर कृष्णा के दावे को नकारती हैं और बताती हैं कि उनके पिता अशोक ने यह गाना उन्हें सिखाया था। यशोदा (नेहा जोशी) कड़ियों को जोड़ना शुरू करती है और उसे पता चलता है कि कृष्णा अशोक (मोहित डागा) का बेटा है। दूसरी ओर, अशोक को अपराधबोध होता है और वह कहीं गायब हो जाता है।’’

   एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की कहानी के बारे में राजेश ने बताया, ‘‘राजेश (कामना पाठक) के बर्थडे के लिये बिमलेश (सपना सिकरवार) गोवा की एक ट्रिप की व्यवस्था करती है। दूसरी ओर, कटोरी अम्मा (हिमानी शिवुपरी) अदबीर के घर जाने की जिद करती हैं। इस बीच, कटोरी अम्मा को खोदी (शरद व्यास) बताता है कि उनके घर में एक खजाना छुपा है। उत्साह में आकर अम्मा सभी से घर को खोदने और खजाना ढूंढने के लिये कहती हैं। दरोगा हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) कमिश्नर (किशोर भानुषाली) से बीमारी का बहाना बनाकर छुट्टी लेता है। जब कमिश्नर हप्पू की सेहत के बारे में जानने के लिये उसके घर जाता है, तब एचसीआर उसे झूठ बोलता है और कहता है कि वह राजेश के साथ गोवा की ट्रिप पर गया है। बाद में खबर आती है कि गोवा जा रही बस एक खाई में गिर गई है, जिससे कंफ्यूजन बढ़ जाता है।’’

    एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की कहानी के बारे में अनीता भाबी ने बताया, ‘‘नगरपालिका के कर्मचारी बने तीखा (वैभव माथुर) और टिल्लू (सलीम जै़दी) गैस पाइपलाइन के लिये पूरी माॅडर्न काॅलोनी में खुदाई करते हैं और पाइप्स को अंदर-बाहर आने-जाने के लिए सेट करते हैं। विभूति (आसिफ शेख) और तिवारी (रोहिताश्व गौड़) को लव गुरू बाबा पटवर्द्धन के बारे में पता चलता है। बाबा उन दोनों को पाँच फूल देता है और कहता है कि जिसे वे इम्प्रेस करना चाहते हैं, उसके बालों में एक-एक करके फूल लगाएं। तिवारी आधी रात को अनीता (विदिशा श्रीवास्तव) के पास जाने के लिये घर से निकलता है और एक गड्ढे में गिर जाता है। इसी तरह अंगूरी (शुभांगी अत्रे) के पास जाने के लिये निकला विभूति भी गड्ढे में गिर जाता है।’’

_देखिये ‘दूसरी माँ’ रात 8ः00 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं’ रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शु क्रवार, 
सिर्फ एण्डटीवी पर!