LSD के प्रतिभाशाली कलाकार संगीत मासूम के उत्कृष्ट अभिनय की हो रही है सराहना ...
LSD के प्रतिभाशाली कलाकार संगीत मासूम के उत्कृष्ट अभिनय की हो रही है सराहना ...
* बॉलीवुड रिपोर्टर
चर्चित शॉर्ट फिल्म LSD में उभरते हुए प्रतिभाशाली कलाकार संगीत मासूम की अदाकारी को हर तरफ पसंद किया जा रहा है।
संगीत मासूम एक मंजे हुए मल्टी टैलेंटेड कलाकार हैं। इस फिल्म में ठाकुर कॉलेज के छात्र संगीत मासूम मुख्य भूमिका में हैं। अपनी शानदार एक्टिंग से संगीत मासूम ने फिल्म के किरदार को जीवंत कर दिया है। फिल्म में उन्होंने छात्र जीवन में ड्रग एडिक्ट के शिकार छात्र की भूमिका को साकार किया है।
संगीत मासूम ने रोशन तनेजा एक्टिंग एकेडमी से अभिनय की ट्रेनिंग ली है। स्वर्गीय सरोज खान से उन्होंने नृत्य की बारीकियां सीखी हैं।
LSD शॉर्ट फिल्म के डायरेक्टर आदित्य गुप्ता व प्रथमेश सोनी हैं तथा इसको आदित्य गुप्ता ने लिखा है। इसके छायाकार हैं प्रथमेश सोनी तथा सहायक निर्देशक हैं सुर्खाब नलियथ और तनवी मेपनो । सम्पादन और VFX देवेन्द्र शाह का और प्रोडक्शन दिव्यांश उपाध्याय और सोहम पांचाल का है।
यह शॉर्ट मूवी " बेस्ट प्रोमिसिंग डायरेक्टर ऑफ़ द ईयर तथा बेस्ट एडीटर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड जीत चुकी है। सत्यभामा इन्स्टीट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित भव्य समारोह में ये नेशनल अवार्ड दिये गये थे । यह फिल्म You tube पर रिलीज हो चुकी है।
फिल्म से जुड़ी पूरी टीम का कार्य सराहनीय है।
फिल्म के डायरेक्टर , राइटर व पूरी टीम ने बेहतरीन कार्य किया है। आदित्य गुप्ता व प्रथमेश का कार्य भी विशेष उल्लेखनीय है।