संत-समागम और विश्वमैत्री-महोत्सव का मुम्बई में ऐतिहासिक आयोजन सम्पन्न
संत-समागम और विश्वमैत्री-महोत्सव का मुम्बई में ऐतिहासिक आयोजन सम्पन्न
* संवाददाता
मुंबई : केरल के महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के मुख्य-आथित्य में आज 24 वें तीर्थंकर भगवान श्री महावीर जी के पद चिन्हों पर चलने वाले संतों का संत-समागम और विश्वमैत्री-महोत्सव का भव्य एवम ऐतिहासिक आयोजन मुम्बई के बिरला मातोश्री सभागार में आयोजित हुआ। जिसमें केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के हाथों समाजसेवी उत्तमचंद बाफना को 'समाज गौरव सम्मान' प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ब्रह्मचारी देवेंद्र महाराज,महाराष्ट्र सरकार के विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर,केबिनेट मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा,लोकसभा सांसद रामदास आठवले,राजस्थान के राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा,महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री राज के.पुरोहित आदि मौजूद रहे।