श्रीनिवास बगड़का जूनियर कॉलेज में हिंदी पखवाड़ा : स्वरचित काव्य पाठ से विद्यार्थियों ने जीता सबका दिल !
श्रीनिवास बगड़का जूनियर कॉलेज में हिंदी पखवाड़ा : स्वरचित काव्य पाठ से विद्यार्थियों ने जीता सबका दिल !
* अमित मिश्रा
मालाड : श्री राजस्थानी सेवा संघ द्वारा संचालित श्रीनिवास बगड़का जूनियर कॉलेज द्वारा आयोजित हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत विशाल टिबड़ेवाल की रूपरेखा के मार्गदर्शन में "हैप्पीनेस क्लासेज" (श्रीनिवास बगड़का कॉलेज) के विद्यार्थियों द्वारा स्वरचित काव्य रचनाओं का पाठ किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में देश के प्रख्यात हास्य-व्यंग्य कवि व मंच संचालक सुभाष काबरा उपस्थित थे। ट्रस्टी श्रीमती उमा मैम व दीनदयाल मुरारका इस आयोजन में विशेष रूप से उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि सुभाष काबरा ने अपने संबोधन में सर्वप्रथम तो काव्य पाठ करने वाले विद्यार्थियों की प्रशंसा की और फिर कहा कि वे भी शुरुआत दौर में घबराते थे, पर कभी घबराएं नहीं, क्योंकि डर के आगे जीत है।
कार्यक्रम की शुरुआत श्रीषा की सुरीली सरस्वती वंदना व दीप प्रज्ज्वलन से हुई। प्रेमजीत मिस ने प्रस्तावना देते हुए सुभाष काबरा का जीवन परिचय पढ़ा।
ट्रस्टी श्रीरामावतार अग्रवाल व एजुकेशन डायरेक्टर डॉ. वनश्री वालेचा ने प्रमुख अतिथि सुभाष काबरा को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
एंकर ज्योति व एंकर ग्रीष्मा की खूबसूरत जुगलबंदी में हुए संचालन में बेहद शानदार कार्यक्रम हुआ।
नवोदित रचनाकारों प्रियंका गुप्ता, सम्पदा, सुष्मिता, आदर्श गुप्ता, आर्यन, खुशी,गायत्री, ऋतिक, तौफीक, सना, वेदांत ने अपनी उत्कृष्ट रचनाओं से सभी उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
डॉ. वनमाली चतुर्वेदी व डॉ अंजु सिंह ने हिंदी के बारे में अपने वक्तव्य दिए।
नीलम मैम ने सुंदर रचना का पाठ कर सबका ध्यान खींचा। श्रोताओं में कॉलेज के सभी अध्यापक गण क्रमश: महावीर सर, भारती मैम, मीनू मैम, ममता मैम, दलवी मैम, सीमा मैम, सरिता मैम व जेजेटी यूनिवर्सिटी के स्टॉफ व विद्यार्थियों की उपस्थिति से हॉल खचाखच भरा था।
पूर्व एंकर धीरज यादव ने हैप्पीनेस क्लासेज के लिए कॉलेज को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल दिलीप दुबे ने विद्यार्थियों को हिंदी का महत्व समझाया और फिर सभी का आभार व्यक्त किया।