'हिंदू रोजगार डॉट कॉम' वेबसाइट का हुआ उद्घघाटन

'हिंदू रोजगार डॉट कॉम' वेबसाइट का हुआ उद्घघाटन

'हिंदू रोजगार डॉट कॉम' वेबसाइट का हुआ उद्घघाटन

* संवाददाता

       मुंबई: हिंदू भाइयों और बहनों को रोजगार योग्य बनाने के लिए उनकी शिक्षा के अनुसार अवसर प्रदान करना आवश्यक है। उन्हें यह अवसर 'हिंदू रोजगार डॉट कॉम' जैसे मंच के माध्यम से प्राप्त होगा। श्री स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि महाराज ने 5 जुलाई को हिंदुओं को रोजगार प्रदान करने वाली वेबसाइट 'हिंदू रोजगार डॉट कॉम' का उद्घाटन करते हुए उपरोक्त बातें कहीं।

    स्वामी जी ने आगे कहा कि हिंदू समाज के युवक-युवतियों को रोजगार प्रदान करके उन्हें सक्षम बनाने का कार्य इस वेबसाइट के द्वारा होगा, इस बात की मुझे खुशी है। वर्तमान समय में युवकों को शिक्षा के अनुसार व्यवसाय और रोजगार मिलना अत्यंत आवश्यक है। युवाओं का भविष्य बनाने हेतु यह पहल करनी जरूरी थी। इस उपक्रम के द्वारा यह काम हो रहा है, जिसका हिंदू युवक-युवतियों को अवश्य लाभ होगा।


    ज्ञात हो कि हिंदू युवकों को रोजगार प्रदान करनेवाली इस वेबसाइट पर अर्जी भरने की प्रक्रिया को आसान बनाया गया है। नाम, मोबाइल क्रमांक, पिन कोड और उम्र इत्यादि जानकारी भरते ही पंजीकरण पूर्ण हो जाएगा। वहीं, मोदी सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना की भर्ती के बारे में विस्तृत जानकारी पीडीएफ फॉर्मेट द्वारा वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। अग्निपथ योजना द्वारा अर्जी भरने के लिए मार्गदर्शन भी किया जा रहा है।