गणतंत्र दिवस पर वीर सावरकर उद्यान में भव्य समारोह का आयोजन
गणतंत्र दिवस पर वीर सावरकर उद्यान में भव्य समारोह का आयोजन
* संवाददाता
बोरीवली : पोईसर जिमखाना तथा वीर सावरकर उद्यान के संयुक्त तत्वावधान में 26 जनवरी को 76 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर बोरीवली ( पश्चिम ) के वीर सावरकर उद्यान परिसर में एक भव्य समारोह का आयोजन होने जा रहा है ।
वीर सावरकर उद्यान के प्रशासक वरिष्ठ समाजसेवी अजयराज पुरोहित ने बताया कि इस समारोह में झंडा रोहण के उपरांत देशभक्ति से ओतप्रोत अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किए गए वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर योगेश दुबे उपस्थित रहेंगे। उनके साथ-साथ इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल, उत्तर मुम्बई के पूर्व सांसद जनसेवक गोपाल शेट्टी तथा बोरीवली के विधायक संजय उपाध्याय की उपस्थिति आयोजन को विशेष गरिमा प्रदान करेगी।
इस भव्य आयोजन में अनेक जन-प्रतिनिधियों, व्यवसायियों और समाज के अनेक शिखर पुरुषों के साथ-साथ विद्यार्थियों और वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति भी उल्लेखनीय है।