सेलिब्रिटी फैशन डिजायनर सुरेश गणेशा और एक्ट्रेस जसलीन मथारू का ज्वाइंट बर्थ-डे सेलिब्रेशन !
सेलिब्रिटी फैशन डिजायनर सुरेश गणेशा और एक्ट्रेस जसलीन मथारू का ज्वाइंट बर्थ-डे सेलिब्रेशन !
- बॉलीवुड, फैशन और कॉर्पोरेट वर्ल्ड के सितारे जिनजिन लाउन्ज में हुए एकत्रित....
* रिपोर्टर
अंधेरी ( मुम्बई ) : सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर और उद्यमी सुरेश गणेशा तथा बिगबॉस फेम एक्ट्रेस जसलीन मथारू का जन्मदिन अंधेरी के प्रसिद्ध 'जिनजिन लाउंज' में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर हुई विशेष पार्टी में बॉलीवुड, फैशन और कॉर्पोरेट जगत की कई मशहूर हस्तियां मौजूद थीं।
गीता कानाबी, साकेत पटेल, कविता पटेल, अजय कानाबी, उभरते मॉडल ओम पटेल, मिहिर गांधी, शैशव हाथी, आसिफ रोजानी, मनिंदर सिंह सूरी, सिंगर पवित संघेरा, आमिर मीर, रामजी गुलाटी, रैपर हितेश्वर, ध्वनि पवार, अभिनेता सलमान शेख, श्वेता रोहिरा, जसप्रीत मथारू, भाविन भानुशाली, शरद जगतियानी, संजना सिंह, अनुरीता झा, सेलिब्रिटी ट्रेनर अंकित मुरावाला, मैजेशियन अक्षय लक्ष्मण, हार्दिक कोठारी, राजा भानुशाली, निशित मेहता, विकास गाबा, तीरथ शाह, सुरुचि गांधी, दिशा शाह, संकाश छाबरिया, डीजे बोस्को, श्याम पटेल, हिरेन गंगर, हेतल गंगर, गौरव पटेल, निर्माता-निर्देशक मन्नू शर्मा, गहना सिंह, कृष्णा असरानी, डॉ. सुचित्रा तनवड़े, रिद्धि सुवागिया, रिद्धि भानुशाली, रुस्कर शेख और नवकिरण आदि सुरेश गणेशा की जन्मदिन पार्टी में विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सुरेश गणेशा, मुंबई के एक प्रसिद्ध फैशन डिज़ाइनर और सफल उद्यमी हैं। वे MAML प्रीमियम लेज़र ब्रांड के संस्थापक और भागीदार तथा M/S सुरेश गणेशा (एथनिक और क्लब बेस्पोक लेबल.[1]के मालिक हैं। मुंबई में फैशन स्टोर Boy London चलाने के अलावा, सुरेश गणेशा अपने डिजाइनर कौशल, ब्रांड निर्माण और मशहूर हस्तियों और व्यावसायिक आइकन के लिए सोर्सिंग के लिए जाने जाते हैं।
सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट, कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर और उद्यमी सुरेश गणेशा के 30 से अधिक वर्षों के योगदान ने शोबिज़ इंडस्ट्री को देखने के तरीके को फिर से परिभाषित किया है।सुरेश गणेशा न केवल मुंबई में इंटरनेशनल फैशन के लिए बड़े रिटेल स्टोर Boy London के मालिक हैं, बल्कि उन्होंने MAML नामक इन-हाउस ब्रांड लॉन्च करके प्रीमियम एथलीज़र इंडस्ट्री के काम करने के तरीके को भी बदल दिया है। जाहिर है ऐसे में उनके बर्थ-डे पर फैशन, बॉलीवुड और कॉर्पोरेट वर्ल्ड की हस्तियों का जमावड़ा होना ही था।