विदेश की धरती पर बैडमिंटन खिलाड़ी अक्षन का गजब का 'एक्शन' : पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने किया सम्मानित
विदेश की धरती पर बैडमिंटन खिलाड़ी अक्षन का गजब का 'एक्शन' : पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने किया सम्मानित
* अमित मिश्रा
बोरीवली : उत्तर मुंबई के पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी की विशेषता रही है कि जन सेवा और नागरिक सुविधाओं के लिए जहां वे हर समय जुटे और डंटे रहे हैं , वहीं खेल के प्रसार और खिलाड़ियों के प्रोत्साहनार्थ भी अग्रणी भूमिका में वे सर्वदा नजर आते रहे हैं । ताजा मामला पोइसर जिमखाना के उपाध्यक्ष प्रसिद्ध समाजसेवी करुणाकर शेट्टी के होनहार बैडमिंटन खिलाड़ी बेटे अक्षन करुणाकर शेट्टी के प्रोत्साहन से जुड़ा हुआ है। अक्षन शेट्टी ने हाल ही में नाइजीरिया में आयोजित लागोस इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में "सिल्वर मेडल" और पोलैंड में पोलिश इंटरनेशनल टूर्नामेंट में "कांस्य पदक" जीतकर देश का नाम रौशन किया है। अक्षन के विदेश की धरती पर इस एक्शन से न सिर्फ पोइसर जिमखाना बल्कि सम्पूर्ण मुम्बई उत्साहित है।
अक्षन की इस लगातार कामयाबी के उपरांत देश की पवित्र धरती पर उनके द्वारा कदम रखते ही जनसेवक गोपाल शेट्टी ने अक्षन को सम्मानित करने का मन बना लिया और अपने कार्यालय में आयोजित सत्कार समारोह में अक्षन को शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । उन्होंने अक्षन को भविष्य के टूर्नामेंटों के लिए आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर अक्षन के पिता करुणाकर शेट्टी सहित पोइसर जिमखाना के अन्य पदाधिकारी , गणमान्य नागरिक, खिलाड़ी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।