सांसद गोपाल शेट्टी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान में "विश्व आदिवासी दिवस" पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न
सांसद गोपाल शेट्टी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान में "विश्व आदिवासी दिवस" पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न
* अमित मिश्रा
बोरीवली : उत्तर मुंबई के लोकप्रिय सांसद गोपाल शेट्टी की प्रेरणा तथा मार्गदर्शन में बोरीवली पूर्व स्थित संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान में "विश्व आदिवासी दिवस" के अवसर पर भव्य एवं रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस आयोजन में आदिवासी समुदाय के सैकड़ों स्त्री, पुरुष, युवक, युवतियों तथा बच्चों ने आदिवासी पोशाक धारण कर परंपरागत आदिवासी नृत्य की विभिन्न शैलियों को प्रस्तुत करते हुए 'विश्व आदिवासी दिवस' को जैसे एक पर्व में बदल दिया। इस आयोजन से आदिवासी समुदाय की सांस्कृतिक धरोहर और गरिमा को चार चांद लग गए।
बता दें कि संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान में स्थित हरियाली से भरे विशाल कुदरती जंगल में आदिवासी समुदाय के नागरिकों का अनेक पाड़ा ( निवास स्थल ) है जहां सैकड़ों नागरिक सपरिवार रहते आए हैं । इनकी पुरानी शैली के जीवनयापन तथा अभावग्रस्त रहन सहन में बदलाव के लिए सांसद गोपाल शेट्टी लगातार प्रयत्नशील रहे हैं। समय-समय पर यहां के आदिवासी समुदाय को हर प्रकार का सहयोग भी सांसद गोपाल शेट्टी करते आए हैं।
फिलहाल उनका लक्ष्य संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान में रहने वाले आदिवासी समुदाय को केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से एक जगह लाकर समाज और राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़ना है । इसी संदर्भ में 2 दिन पहले ही सांसद गोपाल शेट्टी ने लोकसभा में नियम 377 के अंतर्गत एक मुद्दा भी उपस्थित किया था जिसमें नेशनल पार्क के विकास को लेकर गंभीरता से उन्होंने अपनी बात रखी थी । इसी मुद्दे में उन्होंने जिक्र भी किया था कि नेशनल पार्क में रहने वाले आदिवासियों को एक जगह लाकर उनके जीवन में बदलाव की कोशिशें भी होनी चाहिए।
बहरहाल संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान में मनाए गए 'विश्व आदिवासी दिवस' के रंगारंग आयोजन से संपूर्ण आदिवासी समुदाय सहित कार्यक्रम देखने पहुंचे नागरिक भी प्रफुल्लित और उत्साहित नजर आए ।