वन मंत्री को पत्र लिखकर संयुक्त बैठक द्वारा केतकीपाड़ा मामले को हल करने की पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने की मांग

वन मंत्री को पत्र लिखकर संयुक्त बैठक द्वारा केतकीपाड़ा मामले को हल करने की पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने की मांग
_घरेलू सामान बेचनेवाली छोटी दुकानों को बड़े कमर्शियल गतिविधि की श्रेणी में रखना गलत - गोपाल शेट्टी
* अमित मिश्रा
बोरीवली : संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान, केतकीपाड़ा में सौ-ड़ेढ़ सौ फुट की छोटी-छोटी दुकानों में घरेलू उपयोग में लगनेवाला सामान बेचा जाता है, लेकिन इन्हें कमर्शियल (व्यावसायिक) गतिविधि के नाम पर और उस श्रेणी में रखकर माननीय न्यायालय के आदेश की अवहेलना करके वन विभाग द्वारा यहां बड़े पैमाने पर तोड़क कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के वन अधिकारियों द्वारा माननीय न्यायालय के मूल आदेश को दरकिनार कर और दिशाभूलपूर्ण रखते हुए केतकीपाड़ा के इन गरीब लोगों को नोटिस देकर कथित रूप से डराया जा रहा है। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए उत्तर मुम्बई के पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने महाराष्ट्र राज्य के वन मंत्री श्री गणेश नाईक को पत्र लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप करने और केतकीपाड़ा के असहाय नागरिकों को न्याय दिलाने की मांग की है। उन्होंने पत्र में आगे लिखा है कि वन मंत्री जी अपने कार्यालय में जल्द से जल्द एक संयुक्त बैठक का आयोजन करके इस गंभीर विषय पर उचित निर्णय लें ताकि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना न हो और केतकीपाड़ा के नागरिकों पर अन्याय भी न हो ।