सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने किया वीरांगना ऊदादेवी पासी मार्ग का उद्घाटन

सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने किया वीरांगना ऊदादेवी पासी मार्ग का उद्घाटन

सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने किया वीरांगना ऊदादेवी पासी मार्ग का उद्घाटन

* अमित मिश्रा

      कांदिवली : वार्ड क्रमांक 31 के पूर्व नगरसेवक श्री कमलेश यादव के भगीरथ प्रयास के उपरांत अंततः मुंबई महानगर पालिका द्वारा कांदिवली के एक प्रमुख मार्ग का नामकरण वीरांगना ऊदादेवी पासी के नाम पर कर दिया गया। एकता नगर, कांदिवली-पश्चिम में यह मार्ग स्थित है।

    वीरांगना ऊदादेवी पासी रोड के नामकरण व उद्घाटन समारोह में सांसद श्री गोपाल शेट्टी के अलावा पूर्व विधायक सुभाष पासी, उत्तर मुंबई के महासचिव दिलिप पंडित, वार्ड क्रमांक 31 के पूर्व नगरसेवक तथा इस भव्य  कार्यक्रम के आयोजक श्री कमलेश यादव, चारकोप मंडल अध्यक्ष एवम् पूर्व नगरसेवक श्री दीपक उर्फ बाला तावडे और पासी समाज के अनेकों नेता व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।