महाशिवरात्रि के अवसर पर बोरीवली की मंडपेश्वर गुफा आज बनी जैसे "मिनी काशी"

महाशिवरात्रि के अवसर पर बोरीवली की मंडपेश्वर गुफा आज बनी जैसे "मिनी काशी"

महाशिवरात्रि के अवसर पर बोरीवली की मंडपेश्वर गुफा आज बनी जैसे "मिनी काशी"

- जनसेवक गोपाल शेट्टी सपरिवार रहे उपस्थित

* अमित मिश्रा

     बोरीवली : महाशिवरात्रि के पावन पर्व के शुभ अवसर पर मंडपेश्वर उत्सव समिति के तत्वावधान में बोरीवली-पश्चिम की मंडपेश्वर गुफा में स्थित शिवलिंग का विशेष पूजन और यहां अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। 

   इस अवसर पर उत्तर मुम्बई के पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने सपरिवार उपस्थिति दर्ज कराते हुए इस धार्मिक उत्सव को गरिमा प्रदान की। उन्होंने सपत्निक पूरे श्रद्धा भाव से शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की।

   सम्पूर्ण दिवस हुए पूजन तथा अन्य कार्यक्रमों में जनसेवक गोपाल शेट्टी ने हिस्सा लेकर आयोजकों का हौंसला भी बढ़ाया।

   हजारों शिवभक्तों की भीड़ सम्पूर्ण दिवस इस पवित्र गुफा में स्थित शिवलिंग का दर्शन करने आती रही और मंडपेश्वर गुफा "हर-हर महादेव" के जयघोष से गूंजती रही। सारा आयोजन देख यूं लग रहा था जैसे यह ऐतिहासिक मंडपेश्वर गुफा आज 'मिनी काशी' बन गई हो।

   इस अवसर पर सभी शिव भक्तों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए जनसेवक गोपाल शेट्टी ने कहा कि  "भगवान भोलेनाथ की आराधना के पावन पर्व महाशिवरात्रि की मैं सभी शिवभक्तों को अनंत शुभकामनाएं देता हूँ। शिवशंभु की कृपा से हर परिवार सुखी, समृद्ध और वैभवशाली रहे यही मेरी  कामना है।

   इस आयोजन में जनसेवक गोपाल शेट्टी के साथ श्रीमती ऊषा शेट्टी,  डॉ. योगेश दुबे, प्रकाश सारस्वत,श्रीमती दीपा पाटिल तथा सुनील कपूर सहित अन्य अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।