वीर योद्धा सम्राट पृथ्वीराज चौहान उद्यान, अपनी डिस्पेंसरी और महिला आधार भवन की कांदिवली में उद्घाटनों की हैट्रिक!

वीर योद्धा सम्राट पृथ्वीराज चौहान उद्यान, अपनी डिस्पेंसरी और महिला आधार भवन की कांदिवली में उद्घाटनों की हैट्रिक!

वीर योद्धा सम्राट पृथ्वीराज चौहान उद्यान, अपनी डिस्पेंसरी और महिला आधार भवन की कांदिवली में उद्घाटनों की हैट्रिक !

_सांसद गोपाल शेट्टी ने किया उद्घाटन

_पालक मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा, सांसद रवि किशन, आचार्य पवन त्रिपाठी,  विधायक योगेश सागर और पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव की विशेष उपस्थिति


* अमित मिश्रा

    कांदिवली : उत्तर मुंबई के सांसद गोपाल शेट्टी और चारकोप विधानसभा विधायक योगेश सागर के मार्गदर्शन और प्रेरणा तथा वार्ड क्रमांक 31 के पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव के प्रयासों से विभिन्न परोपकारी निर्माणों का उत्कृष्ट सृजन गणेश नगर, एकता नगर और आसपास के कांदिवली वेस्ट के इलाके का चेहरा बदल रहा है। 

   वीर योद्धा सम्राट पृथ्वीराज चौहान पार्क, अपनी डिस्पेंसरी और महिला आधार भवन के रूप में जन सुविधा के इस उत्कृष्ट त्रिवेणी संगम का भव्य उद्घाटन करने के लिए पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव ने भव्य समारोह का आयोजन किया ।

  कथा मैदान, गणेश नगर कांदिवली में आयोजित उद्घाटन समारोह में मुंबई उप नगर के पालक मंत्री तथा महाराष्ट्र सरकार के महिला व बालविकास मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा, उत्तर मुंबई के लोकप्रिय सांसद गोपाल शेट्टी, प्रसिद्ध अभिनेता और गोरखपुर के भाजपा सांसद रवि किशन, आचार्य पवन त्रिपाठी,  विधायक योगेश सागर ,  मंडल अध्यक्ष और पूर्व नगरसेवक दीपक उर्फ बाला तावड़े तथा वार्ड क्रमांक 31 के पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव सहित भारी संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

   इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव और उनकी विशेष टीम के संजय सिंह, राधेश्याम मंडल, दिनेश सिंह, गोपाल झा, अरुण यादव , चंद्रशेखर चौहान, दीना चौहान, मुन्ना चौहान, परमेश्वर कुर्मी, अरूण यादव तथा शोभित विश्वकर्मा सहित अन्य गणमान्य भाजपा नेताओं , कार्यकर्ताओं ने उल्लेखनीय योगदान दिया।