सूर्या रोशनी ने बिजली बचानेवाले वॉटर हीटर्स की नई रेंज की लॉन्च
सूर्या रोशनी ने बिजली बचानेवाले वॉटर हीटर्स की नई रेंज की लॉन्च
* बिज़नेस रिपोर्टर
भारत की प्रमुख फास्ट मूविंग इलेक्ट्रिक गुड्स (एफएमईजी) कंपनी, सूर्या रोशनी ने 3 लीटर से 50 लीटर तक की स्टोरेज क्षमता में अपनी नई मॉनसून और विंटर रेडी सीरीज में बिजली की बचत करने वाले वॉटर हीटर्स को लॉन्च किया है। हीटर्स के सभी मॉडलों- क्यूबिक्स, स्पीडी और इंस्ट्रा प्रो को उच्च प्रतिरोधक जंग-प्रूफ बॉडी के साथ डिजाइन किया गया है। ग्राहकों को तरह-तरह की खूबियों के साथ पहली बार फ्री इंस्टालेशन और एक्सेसरी सपोर्ट भी दिया जा रहा है।
इस नई सीरीज को आधुनिक और समकालीन बाथरूम की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है। इसके अलावा इन वॉटर हीटर के निर्माण में सुरक्षा, स्वास्थ्य और नहाने के आनंद का खासतौर पर ख्याल रखा गया है। यह नई सीरीज एकल परिवार की जरूरतों और उनके घरों में जगह की कमी को ध्यान में रखकर बनाई गई है।
सूर्या रोशनी में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के बिजनेस हेड विशाल अखौरी ने कहा, “हम वॉटर हीटर के तीन शानदार मॉडल लॉन्च कर बेहद खुश हैं। यह मॉडल बेहतरीन डिजाइन और हाई क्वॉलिटी के प्रति ब्रैंड की प्रतिबद्धता की झलक देते हैं। उपभोक्ताओं का सबसे पसंदीदा ब्रैंड बनने के मामले में इसने हमारी ब्रैंड की स्थिति को और मजबूत किया है। हम तकनीक और खबसूरती के स्तंभों को आधार बनाते हुए नए-नए उत्पादों का निर्माण करते रहेंगे, जिससे उपभोक्ताओं के दिलो-दिमाग में एक अभिनव ब्रैंड के तौर पर सूर्या रोशनी की पहचान को और मजबूत बनाया जा सके।”
क्यूबिक्स वॉटर हीटर को 5 स्टार की रेटिंग हासिल है। यह बिजली की बचत करने वाले हाई ग्रेड पीयूएफ इंसूलेशन और निकल कोटेड हैवी कॉपर हीटिंग एलिमेंट के साथ मिलता है, जिससे यह बिजली से पैदा होने वाली ज्यादा गर्मी को कंट्रोल करता है। इससे बिजली के बिलों में भी बचत होती है। इंस्टैंट इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर स्पीडी में शॉक रहित और जंग रहित पॉलिमर बॉडी के साथ हैवी ड्यूटी स्टील से बना जॉइंट लेस टैंक मिलता है। यह 6.5 बार तक के दबाव के अनुकूल है। इंस्टैंट प्रो को ऊष्मा प्रतिरोध के लिए टिकाऊ जंग-प्रूफ बॉडी में भी डिजाइन किया गया है। यह सिंगल वेल्ड लाइन के उच्च ग्रेड 304 लीटर के स्टेनलेस स्टील टैंक के साथ आता है, जिससे टैंक में लीकेज के चांस कम होते हैं और उनका लंबे समय तक चलना सुनिश्चित होता है।
इन वॉटर हीटर्स के इलेक्ट्रिक कलपुर्जों पर अपनी श्रेणी में सबसे बेहतर 2 साल की वॉरंटी मिलती है। इसके अलावा क्यूबिक के इनर वॉटर टैंक पर 7 साल तक की वॉरंटी, स्पीडी पर 6 साल और इंस्ट्रा प्रो पर 5 साल तक की वॉरंटी मिलती है।