मीरा भाईंदर मनपा ने स्वच्छता रैकिंग में "मेडीटेक अस्पताल" को दिया तृतीय पुरस्कार ....

मीरा भाईंदर मनपा ने स्वच्छता रैकिंग में "मेडीटेक अस्पताल" को दिया तृतीय पुरस्कार ....

मीरा भाईंदर मनपा ने स्वच्छता रैकिंग में "मेडीटेक अस्पताल" को दिया तृतीय पुरस्कार ....

* संवाददाता


          मीरा रोड :  मीरा रोड स्थित मेडीटेक अस्पताल को महानगर पालिका द्वारा स्वच्छता रैकिंग में तीसरा पुरस्कार प्रदान किया गया है।इससे अस्पताल प्रबंधन में खुशी की लहर फैल गयी है।
एक समारोह के दौरान डॉ॰ नवनाथ ए. हेगड़े को मनपा अधिकारियों तथा पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में यह सम्मान प्रदान किया गया ।
    बता दें कि इस अस्पताल का संचालन प्रतिभाशाली डॉ॰ साईंनाथ हेगड़े व सीनियर डॉ॰ एन. ए. हेगड़े द्वारा किया जाता है। डॉ॰ एन. ए. हेगड़े हमेशा गरीबों और जरूरतमंद मरीजों की सेवा के लिये प्रसिद्ध हैं। उनकी समाजसेवा के कारण उन्हें बहुत से पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।मेडीटेक अस्पताल के अलावा उनका साईं बाबा अस्पताल भी अत्यंत मशहूर है।
     डॉ॰ हेगड़े का कहना है कि वे चिकित्सा के क्षेत्र को समाजसेवा का एक माध्यम मानते हैं और जब तक जियेंगे, लोगों की वे सेवा करते रहेंगे ।