शाला निरीक्षक जगदीश गायकवाड का सेवा संपूर्ति सम्मान समारोह संपन्न
शाला निरीक्षक जगदीश गायकवाड का सेवा संपूर्ति सम्मान समारोह संपन्न
* संवाददाता
मुंबई : बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग में शाला निरीक्षक पद पर कार्यरत जगदीश नारायण गायकवाड के सेवा संपूर्ति सम्मान समारोह का आयोजन संस्कृति संवर्धन मंच एवं सर्व भाषिक मुख्याध्यापक स्वागत समिति मुंबई की ओर से हजारों शिक्षकों की उपस्थिति में किया गया।
एल .के. वाघजी, केंब्रिज बोर्ड शाला सभागृह माटुंगा ,मुंबई में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मनपा शालाओं के पूर्व अधीक्षक रामचंद्र पांडेय ने किया। सर्वप्रथम व्यास पीठ द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ बुद्ध वंदना का सादरीकरण किया गया तत्पश्चात मनपा विद्यार्थियों द्वारा अतिथियों के स्वागत हेतु संगीत शिक्षक के मार्गदर्शन में स्वागत गीत का प्रस्तुतीकरण किया गया।
तंत्रस्नेही शिक्षक नवीन कारेमोरे तथा शैलेंद्र खोबराकड़े द्वारा निर्मित गौरवमूर्ति के जीवन चरित पर आधारित अतिशय सुंदर पी. पी. टी का छाया चित्रण भी इस डैरन किया गया।
अतिथि परिचय तथा उनके स्वागत की भूमिका का बखूबी निर्वहन शिक्षक सेना के उप कार्याध्यक्ष उपेंद्र राय ने किया। कार्यक्रम की प्रस्ताविकी महापौर पुरस्कृत शिक्षक हवलदार सिंह ने प्रस्तुत किया। प्रमुख अतिथि के रूप में प्रभाग क्र - 189 के भूतपूर्व नगरसेवक तथा मागासवर्गीय शिक्षक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विष्णु गायकवाड, शिक्षणाधिकारी (प्राथमिक ) राजेश कंकाल, शिक्षणाधिकारी (माध्यमिक ) राजू तड़वी, उपशिक्षणाधिकारी श्रीमती ममता राव , कीर्तिवर्धन कुडवे , इंदरजीत सिंह कड़ाकोटी, अजय वानी, अधीक्षक मुख्तार शहा, निसार खान, विनोद कदम,किशन केकरे राष्ट्रीय शिक्षाविद तथा पूर्व प्रशासकीय अधिकारी रामहित यादव ,प्रशासकीय अधिकारी कैलाश आर्या, विजय जाधव, शाला निरीक्षका किरन डिसिल्वा, रोहिणी लांडगे, रेशमा जेधिया,क्रिस्टीना डायस, सुचिता खाड़े,विश्वास रोकड़े, अशफाक शेख, इसफान शहा, गोरखनाथ भवारी, इकबाल शेख,चंद्रकांत भंडारे, पांडुरंग भोये, शोभा जामधरे कनिष्ठ पर्यवेक्षक दुर्गाप्रसाद मिश्र ,धैर्यधर पाटिल तथा विश्वनाथ गठरी सहित मनपा शिक्षण विभाग के अधिकांश अधिकारियों ने मनपा शिक्षण विभाग में लोकप्रिय शिक्षा निरीक्षक जगदीश गायकवाड के सफलतम व्यक्तित्व तथा कृतित्त्व का विश्लेषण करते हुए शाल,श्रीफल, अभिनंदन पत्र ,पुष्प गुच्छ ,तथा उपहार की तमाम वस्तुएं प्रदान कर उनका हार्दिक अभिनंदन तथा गुण गौरव किया । सभागृह में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भी सत्कार मूर्ति का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया ।इस अवसर पर हिंदी, मराठी,उर्दू, अंग्रेजी, गुजराती,तमिल,तेलगु, कन्नड़ जैसी सभी भाषाओं के मुख्याध्यापक / इंचार्ज प्रतिनिधियों,समाज सेवियों ,जनप्रतिनिधियों तथा गौरवमूर्ति के अनुज भ्राता, सुपुत्री अंजली गायकवाड
,मुख्याध्यापक भगवान भुसारा , किशोर जाधव,देवेंद्र कुमार सिंह, विनोदकुमार मिश्रा, रोहित कंठे, श्रीमती लीलावती सिंह, श्रीमती मोहिनी कावले ,श्रीमती पूजा पाटिल,जसवंत कौर पड्डा, सुजाता वलवी, निगार सुल्ताना,कय्यूम तड़वी तथा शिक्षक सेना कार्याध्यक्ष अब्दुल हलीम, शिक्षक सभा के जनरल सेक्रेटरी शरद सिंह,शिक्षक वेलफेयर एशोसिएशन अध्यक्ष के.पी. सिंह चौहान, एजुकेशन बैंक के संचालक सुखलाल बरई व उमेश सिंह, दिनेश अंकुश, सुनील भांगरे, प्रभाकर हजारे, सोमनाथ जावारे,श्यामकन्हैया राय, पूनम सिंह, शिक्षाविद चंद्रबीर यादव, डॉ अनिल द्विवेदी, हवलदार सिंह,अरविंद पांडे, रामअवतार यादव, पुष्पा कोली ,दिनेश सारियाम नीलम पांडेय ,अरविंद सिंह ,सत्यदेव यादव, विश्वनाथ तिवारी,दुर्गा प्रसाद हटवार ने भी सत्कारमूर्ति श्री गायकवाड के मनपा शिक्षण विभाग में विद्यार्थियों की संख्या वृद्धि तथा उनके गुणवत्ता विकास में किए गए बहुमूल्य योगदान,स्वभाव,समर्पण, कार्यकुशलता, क्रियाशीलता तथा सौजन्यशीलता का चित्रण किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मनपा शिक्षण एफ -उत्तर विभाग सहित अन्य वार्ड के सर्व भाषिक सभी मुख्याध्यापकों, शिक्षकों तथा स्पेशल शिक्षकों सहित इतर कर्मचारियों का उत्तम सहयोग रहा। प्रशासकीय अधिकारी श्री किसन बाजीराव पावड़े , कनिष्ठ पर्यवेक्षक मधुकर माली के कुशल मार्गदर्शन व सहयोग से इस कार्यक्रम में चार चाँद लग गए। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिक्षक आलोक सिंह,वीरेंद्र सिन्हा, अनिल पटेल, अरविंद गुप्ता,दीपचंद पवार, अनिल कुरील,जितेंद्र दमाहे, सपना एनगनदुला, रजिया शेख, वर्षा बावने,वीणा पाचपोरे, नंदा महाले, जया भटकर, मनाली तांबे व संदीप धुरी ने उत्कृष्ट सहयोग दिया।
कार्यक्रम का सूत्र संचालन विद्वान शिक्षक विनय कुमार दुबे ने किया जबकि उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार प्रदर्शन का कार्य मु. शि. मोहिनी कावळे ने अत्यंत ही सारगर्भित शब्दों में व्यक्त किया। सेवा संपूर्ति सम्मान समारोह बोधगम्य , प्रेरणादाई तथा संदेश का सूचक रहा।