जनभाषा द्वारा ठाणे में नवरात्रि विशेष मासिक काव्यगोष्ठी का आयोजन ...

जनभाषा द्वारा ठाणे में नवरात्रि विशेष मासिक काव्यगोष्ठी का आयोजन ...

जनभाषा द्वारा ठाणे में नवरात्रि विशेष मासिक काव्यगोष्ठी का आयोजन ...

* संवाददाता

      ठाणे :  साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था भारतीय जनभाषा प्रचार समिति ठाणे द्वारा नवरात्र विशेष मासिक काव्य गोष्ठी शनिवार दिनांक 25 मार्च 2023 को मुन्ना विष्ट कार्यालय में किया गया जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार त्रिलोचन सिंह अरोरा ने की तथा विशेष अतिथि के रूप में राजेंद्र पाण्डेय,नागेन्द्र नाथ गुप्त,सुबंत कुमार, सम्मानित अतिथि के रुप में महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी द्वारा पुरस्कृत राजीव मिश्र उपस्थित थे।नवांगतुक साहित्यकारों में डा.वर्षा महेश,डॉक्टर पूजा अलपुरिया एवं पत्रकार प्रीती पांडे,शिव प्रकाश पांडे की उपस्थिति देखी गई।संस्था के सदस्य संतोष पाण्डेय एवं अरुणकुमार मिश्र अनुरागी की धर्मपत्नी के असामयिक निधन पर अफसोस जताते हुए उनके दिलों-आत्माओं की शांति के लिए मौन प्रार्थना की गई।
मां की आराधना संस्थाध्यक्ष रघुवंशी द्वारा सुमधुर स्वर में की गई तत्पश्चात अनिल कुमार राही द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।गोष्ठी की शुरुआत शिवशंकर मिश्र द्वारा आरंभ हुई।मिश्र अतिथि सम्मान में अग्रणी भूमिका निभाते हैं।संस्था के मीडिया सचिव विनय शर्मा दीप ने बताया कि अतिथियों के साथ कवियों में वरिष्ठ साहित्यकार तिलक राज खुराना,वरिष्ठ कवि हरजिंदर सिंह सेठी,अनिल कुमार राही,संजय द्विवेदी, रामस्वरूप साहू,नंदलाल क्षितिज,डॉक्टर वफा सुल्तानपुरी,शारदा प्रसाद दूबे शरदचंद्र, संतोष कुमार पांडे, शिव कुमार सिंह, अधिवक्ता अनिल कुमार शर्मा,श्रीमती सत्यभामा सिंह,मीनाक्षी शर्मा पंकज, सिंधवासनी तिवारी,शिवशंकर मिश्र,शेषमनि मिश्र,ओमप्रकाश सिंह,नरसिंह हैरान जौनपुरी, डा. वर्षा महेश,पूजा अलपुरिया,रामप्यारे रघुवंशी विशेष रूप से उपस्थित थे।पत्रकार के रूप में प्रीती पांडेय और शिवप्रकाश पांडेय उपस्थित थे।

  अंत में अनिल कुमार राही ने आभार व्यक्त किया और राष्ट्रगीत के साथ गोष्ठी का समापन किया गया।