DHOOM MACHA LE DAY 1 : बीएमबी के शानदार गरबा महोत्सव "धूम मचा ले 2022" की रघुलीला मॉल में धूम !!!
DHOOM MACHA LE : बीएमबी के शानदार गरबा महोत्सव " धूम मचा ले 2022 " की रघुलीला मॉल में धूम !!!
_चीफ गेस्ट सांसद श्री गोपाल शेट्टी और डॉक्टर श्री योगेश दुबे ने कमिटी मेंबरों संग किया माताजी की दिव्य मूर्ति का दर्शन, फिर हुआ गरबा का..." ए हालो ... !!! "
_ अमित मिश्रा
बीएमबी यानि बोरीवली मेडिकल ब्रदरहुड नामक डॉक्टरों की मुंबई भर में मशहूर संस्था ने शानदार गरबा महोत्सव "धूम मचा ले 2022 " का आयोजन कांदिवली के रघुलीला मॉल स्थित जैस्मीन बैंक्वेट हॉल में किया है।
इस पारंपरिक आयोजन के प्रथम दिन उत्तर मुंबई के लोकप्रिय सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
सांसद श्री शेट्टी के साथ इस गरबा महोत्सव में डॉक्टर श्री योगेश दुबे, सीनियर जर्नलिस्ट श्री अमित मिश्रा सहित चिकित्सा और व्यापार जगत के अनेकों दिग्गज उपस्थित थे।
गरबा महोत्सव के भव्य आगाज से पूर्व, पूरे विधि विधान से मां दुर्गा की दिव्य मूर्ति स्थापित कर उसका पूजन हुआ।
इसके बाद मुंबई में गरबा किंग कहे जाने वाले सिंगर राजेंद्र गड़वी और उनकी दमदार टीम क्रमशः सिंगर चेतन राणा, सुरों की क्वीन कही जाने वाली तथा अपनी खनकती आवाज से सबको मंत्रमुग्ध कर देनेवाली मशहूर सिंगर हेमांगिनी झवेरी,
अपने सरगमीं अंदाज के लिए प्रसिद्ध बेहद टैलेंटेड सिंगर हेतल सोढ़ा शाह तथा अन्य सिंगर्स और म्युजिशियनों ने कर्णप्रिय और सुरीले गरबा गीतों की प्रस्तुतियों व जानदार म्युजिक से शानदार समां बांध दिया।
बता दें कि बीएमबी द्वारा आयोजित इस अत्यंत शानदार गरबा महोत्सव को पूरी तरह से अंग दान यानि " I Support Organ Donation " की थीम पर समर्पित रखा गया है।
संस्था ने इस वर्ष 5000 ऑर्गन डोनेशन का लक्ष्य रखकर इस महोत्सव को और भी प्रतिष्ठित और गौरवशाली बना दिया है। इसके लिए आयोजन समिति यकीनन बधाई की पात्र है।
इस गरबा महोत्सव में हिस्सा लेनेवाले प्रत्येक नागरिक को आयोजन की गिफ्ट पार्टनर *टी एम सी मसाला* कंपनी ने शानदार गिफ्ट हैम्पर देकर सबका उत्साह बढ़ाया। इसके अलावा भी TMC MASALA ने सभी अतिथियों, कार्यकर्ताओं, आयोजन समिति के सदस्यों को भी गिफ्ट देने के अलावा गरबा प्रतियोगिता के सभी विनर्स और ज़जेज को भी अपनी ओर से आकर्षक गिफ्ट हैम्पर स्पॉन्सर किया था।
इस गरबा महोत्सव को सफल बनाने के लिए बीएमबी प्रेसिडेंट डॉक्टर राजेश पांचाल, प्रॉजेक्ट को ऑडीनेटर डॉक्टर नरेंद्र कुमार और डॉक्टर निमेष पी मेहता , डॉक्टर जिग्नेश मेहता, डॉक्टर आशीष मोदी, डॉक्टर परेश मेहता,
डॉक्टर गणेश शेणाय, डॉक्टर प्रतीक जरीवाला , डॉक्टर गुरुराज मोहरिर्र, डॉक्टर अल्पा मेहता, डॉक्टर तेजल पांचाल, डॉक्टर मीनल पांचाल , डॉक्टर जीनल मेहता तथा अन्य डॉक्टर मेंबर्स ने विशेष योगदान दिया।