संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान परिसर में अब धूमधाम से होगी 'छठ पूजा' : सांसद गोपाल शेट्टी के भगीरथ प्रयास को यश !

संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान परिसर में अब धूमधाम से होगी 'छठ पूजा' : सांसद गोपाल शेट्टी के भगीरथ प्रयास को यश !

संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान परिसर में अब धूमधाम से होगी 'छठ पूजा' : सांसद गोपाल शेट्टी के भगीरथ प्रयास को यश !

-सांसद शेट्टी के प्रयास और संघर्ष से 'छठ मैया' ने सुन ली भक्तों की पुकार'

- मनपा और वन विभाग के उच्च अधिकारियों से लेकर मंत्रियों तक की थी पत्रों की बौछार, कैबिनेट मंत्री डॉक्टर राधाकृष्ण विखे पाटिल सहित कई मंत्रियों संग की गई संयुक्त बैठकों ने संघर्ष को बनाया सफल

- आसान नहीं था "इको सेंसेटिव ज़ोन" में इस तरह की अनुमति पाने में सफल होना!

- सांसद गोपाल शेट्टी का एलान-ए-जंग, कहा " छठ पूजा कराने में हुआ सफल, अभी वहां भगवान गणेश और मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन की अनुमति लाने तक जारी रखूंगा अपना संघर्ष!

- सांसद शेट्टी का वादा : हिंदुओं सहित हर धर्म के लोगों की हर प्रकार की सुविधा के लिए पूरी करूँगा हर जिम्मेदारी

-कौन कहता है आसमान में सुराख नहीं हो सकता एक पत्थर तो जरा तबीयत से उछालो यारों

* अमित मिश्रा


    बोरीवली : लोक आस्था के महापर्व "छठ पूजा" के अवसर पर छठ व्रती अब बोरीवली पूर्व के संजय गांधी नेशनल पार्क परिसर में कृत्रिम तालाब पर छठ पूजा की सारी विधियां पूरी करते हुए अपनी आराधना को निर्विघ्न रूप से संपन्न कर सकेंगे और यह सब हुआ है उत्तर मुंबई के लोकप्रिय सांसद गोपाल शेट्टी के अनवरत प्रयासों, विभिन्न विभागों में उनके द्वारा की गई पत्रों की बौछार तथा संबंधित मनपा और वन विभाग के वरिष्ठतम अधिकारियों के साथ-साथ मंत्रियों तक जनता की बात मजबूती से पहुंचाने के कारण।कवि दुष्यंत कुमार की पंक्तियां यहां सटीक बैठती हैं कि "कौन कहता है कि आसमान में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो जरा तबीयत से उछालो यारों"।

   बता दें कि संजय गांधी नेशनल पार्क और आरे मिल्क कॉलोनी को एक सेंसिटिव जॉन घोषित करवा दिया गया था जिसके कारण वहां के परिसर में स्थित तालाबों पर जनता को ना तो गणेश मूर्ति विसर्जन की अनुमति मिलती थी और ना माता दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन की। यहां पर छठ पूजा सहित सभी धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। सांसद शेट्टी के अनुसार जनता द्वारा चुनी हुई सरकार अगर मजबूत हो और जन प्रतिनिधि दमदार तो हर जगह जनता का 'अपना' राज होता है  ना कि अधिकारियों और नौकरशाहों का। वह इस मामले के बाद और स्पष्ट हो गया है। अब मनपा के अतरिक्त आयुक्त ने सांसद गोपाल शेट्टी को पत्र भेज कर 19 नवंबर तथा 20 नवंबर को संजय गांधी नेशनल पार्क परिसर में छठ पूजा करने की अनुमति की जानकारी दे दी है। इससे छठ व्रतियों में हर्ष की लहर व्याप्त है वे सांसद गोपाल शेट्टी को ये सुविधा दिलाने के लिए धन्यवाद दे रहे हैं।

  साँसद गोपाल शेट्टी के अनुसार  मेरा संघर्ष अभी खत्म नहीं हुआ है । अभी तो छठ पूजा के लिए अनुमति पाने में ही मैं कामयाब हुआ हूं, पर शीघ्र ही गणेश मूर्ति विसर्जन ,दुर्गा मूर्ति विसर्जन सहित हिंदुओं के हर त्यौहार को विधि विधान से संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान तथा आरे मिल्क कॉलोनी परिसर में संपन्न कराने की अनुमति पाने तक मेरा प्रयास और कड़ा संघर्ष लगातार जारी रहेगा। अधिकारी और नौकरशाह चाहे जितना विघ्न डालने का प्रयास करें 'जनता की चुनी मजबूत सरकार है, जनता का अपना संघर्ष शील जन प्रतिनिधि है तो राज भी 'जनता' का ही होगा।