घोसालकर ट्रॉफी : किंगली और कॉमरेड्स की टीमों ने जीता अपना-अपना मैच

घोसालकर ट्रॉफी : किंगली और कॉमरेड्स की टीमों ने जीता अपना-अपना मैच !
* अमित मिश्रा
दहिसर : दहिसर स्पोर्ट्स फाउंडेशन मैदान पर जीत क्रिकेट एकेडमी के निलेश पांडे द्वारा आयोजित घोसालकर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट-2025 का 29 वां मैच किंगली एस. सी. और कॉमरेड्स क्रिकेट एकेडमी के बीच मंगलवार को खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए किंगली की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए। जिसका पीछा करने पिच पर उतरे कॉमरेड्स के बैट्समैन 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर मात्र 121 रन ही बना पाए और पवेलियन लौट गए। किंगली ने यह मैच 55 रनों से जीत लिया।
इस मैच के टॉप बैट्समैन थे सूरजप्रकाश शाह ( 79 रन, 57 बॉल्स), इवान मुळे ( 38 रन, 32 बॉल्स ) तथा शुभ अग्रवाल (38 रन, 37 बॉल्स)।
मैच के टॉप बॉलर्स थे - इवान मुळे ( 3-14-3), हृदान ( 1-5-2) तथा निलेश पाटिल ( 2-11-2)।
इसी क्रम में 30 वां मैच हुआ सचिन पाताड़े क्रिकेट क्लब विरुद्ध कॉमरेड्स क्रिकेट अकादमी की टीमों के बीच। इस मैच में सचिन पाताड़े क्रिकेट क्लब की टीम ने 17 ओवर में 8 विकेट खोकर 80 रन बनाए, जिसके जवाब में कॉमरेड्स की टीम ने 10.4 ओवर में मात्र एक विकेट खोकर 84 रन बना लिए और विजयी रही । कॉमरेड्स की टीम ने यह मैच 9 विकेट से जीतकर मैदान पर तहलका मचा दिया।
इस मैच के टॉप बैट्समैन थे- हित अकोला (45 रन, 34 बॉल्स), अर्जुन मोरे ( 27 रन, 31 बॉल्स) तथा अर्जुन नाइकसाटम ( 14 रन, 24 बॉल्स।
टॉप बॉलर्स थे - युग सोलंकी ( 3-18-3), शुभ अग्रवाल ( 3-15-2 ) तथा प्रेरित शाह ( 2-5-1)।